बिजनेस रेमेडीज/चेन्नई । Nissan Motors India (एनएमआईपीएल) ने निसान एकेडमी के रूप में अपना पहला अत्याधुनिक राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने का एलान किया है। यह एकेडमी चेन्नई स्थित अलायंस जेवी प्लांट में खोली गई है। एकेडमी के माध्यम से देशभर में निसान डीलरशिप एवं सर्विस स्टाफ नेटवर्क का कौशल निखारा जाएगा और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। इससे ग्राहकों को अनूठा अनुभव देने की निसान की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी। निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं डीवीपी एएमआईईओ फ्रैंक टोरेस ने एकेडमी का उद्घाटन किया। 10,500 वर्ग फीट में बनी इस एकेडमी को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे निसान मोटर इंडिया डीलरशिप टीमों को सेल्स, टेक्निकल मेंटेनेंस और बॉडी शॉप सर्विस के मामले में शीर्ष स्तर का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
एकेडमी की लॉन्चिंग के मौके पर एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट व निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘चेन्नई में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र निसान एकेडमी की स्थापना भारतीय ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने और इनोवेशन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। डीलरशिप टीमों के विकास में निवेश करते हुए हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को मिलने वाली सेवा की गुणवत्ता एवं उनका अनुभव अद्वितीय हो। इस प्रशिक्षण केंद्र से ग्राहकों के अनुभव एवं उनकी संतुष्टि के मामले में उत्कृष्टता के हमारे प्रयासों को मदद मिलेगी। निसान भारत में अपने परिचालन, डीलर्स, पार्टनर्स एवं ग्राहकों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम इस साल निसान एक्स-ट्रेल और नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के मौके पर घोषित की गई अपनी योजनाओं के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।’