Saturday, January 3, 2026 |
Home » Nifty fresh record high पर पहुँचा, Sensex 580 points की मजबूती के साथ ऊपर

Nifty fresh record high पर पहुँचा, Sensex 580 points की मजबूती के साथ ऊपर

by Business Remedies
0 comments
Stock Market live updates with Nifty at fresh record high and Sensex rising

आज Stock Market में मजबूत तेजी का माहौल बना हुआ है। Nifty ने नया record high बनाया है, जबकि Sensex करीब 580 points की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। घरेलू बाजारों में व्यापक खरीदारी देखी जा रही है, जिसका असर midcap और smallcap segments पर भी साफ दिखाई दे रहा है।

Sensex Today: Broad-Based Buying का असर
Sensex Today के कारोबार में BSE midcap index और BSE smallcap index दोनों ही करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। निवेशकों का रुझान केवल बड़े shares तक सीमित नहीं है, बल्कि midcap stocks और smallcap stocks में भी अच्छी खरीदारी देखी जा रही है, जिससे बाजार की चौड़ाई मजबूत बनी हुई है। आज sectoral indices में व्यापक मजबूती देखने को मिल रही है। Auto sector, metal sector, realty sector, consumer durables sector, power sector और PSU sector सभी करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। केवल Nifty को छोड़कर बाकी सभी sectoral indices सकारात्मक रुख के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जो बाजार की मजबूती को दर्शाता है।

Nifty Gainers और Losers
Nifty index पर Coal India, NTPC, Hindalco, Trent और Jio Financial जैसे shares मजबूत बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इन shares में आई खरीदारी ने index को नए ऊँचे स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं दूसरी ओर ITC, Nestle, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और Tata Consumer जैसे shares दबाव में कारोबार करते नजर आ रहे हैं, जिससे कुछ हद तक index पर सीमित असर पड़ा है। कुल मिलाकर market sentiment सकारात्मक बना हुआ है। निवेशक sector rotation के जरिए अलग-अलग sectors में opportunities तलाश रहे हैं। Midcap और smallcap segments में बढ़ती भागीदारी यह संकेत दे रही है कि बाजार में जोखिम लेने की क्षमता बनी हुई है और आने वाले सत्रों में तेजी का रुख जारी रह सकता है।



You may also like

Leave a Comment