Wednesday, January 15, 2025 |
Home » Chemical Sector में आयातित कच्चे माल पर निर्भरता घटाने की जरूरत: नड्डा

Chemical Sector में आयातित कच्चे माल पर निर्भरता घटाने की जरूरत: नड्डा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने Chemical and Petrochemical Industry को देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र को आयातित कच्चे माल पर निर्भरता की चुनौती से निपटने की जरूरत है। रसायन एवं उर्वरक मंत्री नड्डा ने कहा कि देश नवाचार, पर्यावरण अनुकूलता और अपने दम पर उन्नति करने का संकल्प करता है, जो ‘2047 में विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उद्योग मंडल फिक्की के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में नड्डा ने कहा, “सफल होने के बावजूद हमें आयातित कच्चे माल पर निर्भरता की महत्वपूर्ण चुनौती का हल निकालना होगा। हमें बायोमास प्लास्टिक अवशिष्ट और हरित हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक कच्चे माल की खोज करनी चाहिए। इसके साथ प्राकृतिक गैस और कोयले के घरेलू स्रोतों का विस्तार भी करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि स्वदेशी संसाधनों को सूचीबद्ध करके कमजोरियों को दूर किया जा सकता है और औद्योगिक सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनुकूलता ही रसायन और पेट्रोकेमिकल उद्योग का भविष्य है। उन्होंने कहा कि तेल से रसायन की ओर बदलाव और हरित हाइड्रोजन का विकल्प उद्योग के लिए गहन रासायनिक एकीकरण, अनुकूलित ऊर्जा उपयोग और परिपत्र अर्थव्यवस्था सिद्धांतों के माध्यम से अपार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘हम आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाते हुए अपने क्षेत्र के पर्यावरणीय दुष्प्रभावों को कम कर सकते हैं।’



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH