Saturday, January 18, 2025 |
Home » धारावी पुनर्विकास का काम कर रही कंपनी का नाम बदला, अब ‘Navbharat Mega Developers’

धारावी पुनर्विकास का काम कर रही कंपनी का नाम बदला, अब ‘Navbharat Mega Developers’

by Business Remedies
0 comments
The name of the company doing Dharavi redevelopment work has been changed, now it is called Navbharat Mega Developers

बिजनेस रेमेडीज़/ मुंबई/आईएएनएस। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में धारावी के पुनर्विकास की परियोजना पर काम कर रही कंपनी धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने अपना नाम बदलकर ‘नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ (एनएमडीपीएल) कर लिया है। कंपनी ने बताया कि यह उसके नये सिरे से ब्रांडिंग का हिस्सा है, जिसके तहत नया कॉर्पोरेट विजन तय किया गया है।
कंपनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ‘नवभारत मेगा डेवलपर्स’ नाम रखने के पीछे विकास, परिवर्तन और उम्मीद के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता है। नये सिरे से ब्रांडिंग के लिए कंपनी के निदेशक मंडल और कंपनी मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। इस परिवर्तन में देश भर में झुग्गी बस्तियों के पुनर्वास के विशाल एवं ऐतिहासिक काम के लाभार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के कंपनी के संकल्प और नये आउटलुक की झलक मिलती है।
कंपनी ने कहा कि नाम में ‘नवभारत’ से पता चलता है कि इस परियोजना में बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए यह परियोजना कितनी महत्वपूर्ण है। वहीं, ‘मेगा’ इस परियोजना की विशालता को दिखाता है। ‘डेवलपर्स’ शब्द कंपनी की भूमिका को प्रतिबिंबित करता है।
एनएमडीपीएल महाराष्ट्र सरकार और अदाणी समूह द्वारा विशेष उद्देश्य से बनाई गई कंपनी (एसपीवी) है। महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी)/झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) के माध्यम से अदाणी समूह के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि नाम परिवर्तन से परियोजना के उद्देश्य या इसमें सरकार की भूमिका में कोई बदलाव नहीं आएगा। धारावी के पुनर्विकास के लिए एनएमडीपीएल की प्रतिबद्धता पूर्ववत रहेगी।
साथ ही कंपनी ने कहा कि नाम बदलने का एक और कारण यह है कि धारावी रीडेवलपमेंट अथॉरिटी (डीआरपी) के नाम से इसी क्षेत्र में काम करने वाली एक सरकारी कंपनी भी है, जिससे लोगों को भ्रम हो सकता है। डीआरपी महाराष्ट्र सरकार का विशेष योजना प्राधिकरण है, जिसका निर्माण धारावी के पुनर्विकास के लिए किया गया है।
उसने बताया कि डीआरपी पहले की तरह धारावी के पुनर्विकास के काम की निगरानी का काम करता रहेगा।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH