Tuesday, February 11, 2025 |
Home » Narayana Hospital 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए डॉक्टर्स की सलाह पर नि:शुल्क मैमोग्राम जांच करेगा

Narayana Hospital 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए डॉक्टर्स की सलाह पर नि:शुल्क मैमोग्राम जांच करेगा

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
कैंसर दुनिया भर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक है, लेकिन अगर इसे जल्दी पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज संभव है और जीवन को बचाया जा सकता है। समय पर कैंसर का पता चलने से उसका इलाज सरल और प्रभावी होता है और इससे कैंसर को शुरुआती स्टेज में ही रोका जा सकता है।इसी महत्वपूर्ण उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, Narayana Hospital, जयपुर ने 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए नि:शुल्क मैमोग्राम जांच डॉक्टर्स के सलाह अनुसार की जायेगी। यह पहल स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे समय रहते पहचानने के उद्देश्य से की गई है।
स्तन कैंसर भारतीय महिलाओं में सर्वाधिक पाया जाने वाला कैंसर है। इस साल का विश्व कैंसर दिवस का विषय ‘यूनाइटेड बाय यूनिक’ है, जो यह दर्शाता है कि हर मरीज का कैंसर से जूझने का अनुभव अलग होता है, और हमें मरीज की स्थिति को समझते हुए उनका इलाज उनके अनुरूप देना चाहिए। यह विषय कैंसर के इलाज में सहानुभूति, समझ और समावेशिता को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर डॉ. रोहित स्वामी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर कहते हैं कि स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है। इस विश्व कैंसर दिवस पर, हम 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए नि:शुल्क मैमोग्राम जांच की पेशकश कर रहे हैं। इस पहल से महिलाएं अपनी सेहत के प्रति सजग हों और यदि किसी को कैंसर का खतरा है तो उसे समय रहते पहचान कर इलाज शुरू किया जा सके। डॉ. निधि पाटनी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डायरेक्टर, नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा कि मैमोग्राफी एक बहुत प्रभावी जांच विधि है, जो स्तन कैंसर का जल्दी पता लगाने में मदद करती है। समय पर जांच से बीमारी का इलाज आसान और प्रभावी हो सकता है। महिलाएं इस बीमारी से बच सकती हैं। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस नि:शुल्क मैमोग्राम जांच का लाभ उठाएं और अपनी सेहत को प्राथमिकता दें।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH