बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Amity University राजस्थान को करियर 360 द्वारा में देश के सर्वश्रेष्ठ ‘एएए+’ बी-स्कूल के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया है, जो एक
अग्रणी शिक्षा रैंकिंग और विश्लेषण मंच है। यह सम्मान शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार, रिसर्च आउटपुट, प्लेसमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मिला।
Amity University राजस्थान के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. अमित जैन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि एमिटी बिजनेस स्कूल मैनेजमेंट एजूकेशन, अत्याधुनिक पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय संकाय, मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड और छात्रों के बीच एंटरप्रिन्योरशिप लीडरशिप लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर दीपाली भटनागर ने भी इसे यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल बताते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ रैंकिग इस बात का प्रमाण है कि एमिटी बिजनेस स्कूल एकेडमिक, उद्योग से जुड़ाव, पूर्व छात्रों की सफलता और वैश्विक सहयोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहा है और करिकूलम इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप समय-समय पर अपडेट होने के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट से भी मिलने का मौका स्टूडेंट्स को मिलता है जिससे उनको प्रोफेशनल नॉलेज मिल सके और वे इंडस्ट्री को प्रेक्टिकली नजदीक से जान सके।
