बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद आधारित ‘NACDAC Infrastructure Limited’ बहुमंजिला इमारतों, आवासीय, वाणिज्यिक और संस्थागत संरचनाओं के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १९ दिसम्बर को बंद होगा।
यह करती है कंपनी: 2012 में स्थापित, नेकडेक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो बहुमंजिला इमारतों, आवासीय, वाणिज्यिक और संस्थागत संरचनाओं के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ पंजीकृत एक क्लास ए ठेकेदार है और आईएसओ प्रमाणित भी है। कंपनी उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ पंजीकृत एक क्लास ए ठेकेदार है और आईएसओ प्रमाणित भी है।कंपनी का प्राथमिक ध्यान सिविल और संरचनात्मक निर्माण पर है, जिसमें बहुमंजिला इमारतें, इस्पात संरचना कार्य, हाउसकीपिंग व जनशक्ति आपूर्ति, पुल (एफओबी और आरओबी) एवं संबंधित सिविल, संरचनात्मक और विद्युत कार्य (लो टेंशन और हाई टेंशन) दोनों शामिल हैं।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 10.३2 करोड़ रुपए का राजस्व एवं ३1.55 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 202३ में कंपनी ने 11.74 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 56.15 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ३6.३३ करोड़ रुपए का राजस्व और ३.17 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। ३1 अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 1३.76 करोड़ रुपए का राजस्व और 1.60 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। ३1 अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 11.6९ फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 की ३1 अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स ३0.22 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 5.94 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 8.11 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। ३१ मार्च २०२४ की अवधि में वार्षिक ईपीएस 4.14 रुपए के आधार पर कंपनी का आईपीओ 8.45 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘NACDAC Infrastructure Limited’ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 19 दिसम्बर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 28,60,000 शेयर ३३ रुपए से ३5 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 10.01 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 4000 शेयरों की है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।