Monday, January 13, 2025 |
Home » MMGEIS के विद्यार्थियों ने एक मजबूत जियोस्पैटियल समुदाय के निर्माण की दिशा में लंबा कदम बढ़ाया

MMGEIS के विद्यार्थियों ने एक मजबूत जियोस्पैटियल समुदाय के निर्माण की दिशा में लंबा कदम बढ़ाया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली

सेंटर फॉर नॉलेज सॉवेरेनिटी (CKS) और एसरी इंडिया द्वारा अगस्त, 2024 में 1,000 विद्यार्थियों के साथ लांच मास्टर मेंटर्स जियो-एनेब्लिंग इंडियन स्कॉलर्स (MMGEIS) के पायलट प्रोग्राम के सफल समापन पर स्कूलों और कॉलेजों से करीब 4,000 विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम में नामांकन किया गया है। इनमें से कुछ विद्यार्थियों के एडवांस्ड लेवल की ओर बढऩे के साथ उन्हें इसरो के पूर्व चेयरमैन और एमएमजीईआईएस के मास्टर मेंटर एएस किरण कुमार और अन्य मास्टर मेंटरों जैसे आईएमडी के पूर्व महानिदेशक डाक्टर केजे रमेश और पूर्व सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।
इस उपलब्धि का जश्न मनाने और एमएमजीईआईएस प्रोग्राम की घोषणा की पहली वर्षगांठ के मौके पर नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक सम्मान समारोह में का आयोजन किया गया जिसमें कुछ विद्यार्थी और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। किरण कुमार की बेजोड़ विशेषज्ञता और दूरदृष्टि वाले मार्गदर्शन से इन विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में भावी नेता बनने के लिए आवश्यक कौशल और दूरदृष्टि हासिल करने और भारत के बढ़ते जियोस्पैटियल पारितंत्र में योगदान करने में मदद मिलेगी। इस उपलब्धि के साथ एमएमजीईआईएस प्रोग्राम एक मजबूत जियोस्पैटियल समुदाय के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए कहीं अधिक सशक्त है। सेंटर ऑफ नॉलेज सॉवेरेनिटी के सचिव श्री विनीत गोयनका ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हम इस क्षेत्र में असाधारण क्षमता और संभावना दिखाने के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं। इस एडवांस्ड लेवल पर पहुंच कर इन विद्यार्थियों ने अपना समर्पण और संभावना का प्रदर्शन किया है। श्री किरण कुमार के मार्गदर्शन में ये विद्यार्थी ना केवल गहरी विशेषज्ञता हासिल करेंगे, बल्कि भारत की जियोस्पैटियल महत्वाकांक्षाओं में सार्थक योगदान करने के लिए आवश्यक मूल्यों और विजन को भी आत्मसात करेंगे।
एसरी इंडिया के प्रबंध निदेशक अगेंद्र कुमार ने कहा, कि एमएमजीईआईएस प्रोग्राम निरंतर विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक जियोस्पैटियल कौशल विकसित करने का रास्ता तैयार कर रहा है जोकि भारत की विकास की कहानी के लिए महत्वपूर्ण है। यह उपलब्धि ना केवल इन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को रेखांकित करती है, बल्कि  एएस किरण कुमार जैसे दिग्गजों से मार्गदर्शन के साथ उन्हें समर्थ बनाने की हमारी प्रतिबद्धताओं को भी मजबूती प्रदान करती है। हम इनकी उपलब्धियों को लेकर अत्यधिक गौरवान्वित हैं और उम्मीद करते हैं कि ये जियोस्पैटियल समुदाय में उल्लेखनीय योगदान करेंगे। इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया जहां उन्होंने अपनी आकांक्षाएं साझा की और मार्गदर्शकों एवं अकादमिक परिषद के सदस्यों से महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त की।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH