नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित प्रमुख हेल्थ केयर सर्विसेज क्षेत्र में कार्यरत ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि Medanta Hospital को 125 करोड़ रुपए में म्हाडा, मुंबई से निलामी में 8859.24 वर्ग मीटर का प्लॉट ऑफर हुआ है। कंपनी को मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने अपने पत्र दिनांक 22 जुलाई, 2024 के माध्यम से म्हाडा द्वारा जारी ऑनलाइन ई-निविदा के तहत पट्टे के आधार पर 125.11 करोड़ रुपये (लगभग) की राशि में 8859.24 वर्ग मीटर का एक भूमि पार्सल ऑफर किया है।
उपरोक्त भूमि पार्सल मौजे-ओशिवारा, जोगेश्वरी, सीटीएस नंबर 31, 32 (भाग), 33 (भाग), 37 (भाग), मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और 1,200 करोड़ रुपए के अनुमानित पूंजीगत निवेश वाली परियोजना के साथ 500 से अधिक बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण हो सकता है। उपर्युक्त 500 से अधिक बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण की विस्तृत व्यवसाय योजना कंपनी के बोर्ड के अनुमोदन के अधीन है और कंपनी इस मामले से संबंधित किसी भी भौतिक विकास पर स्टॉक एक्सचेंजों को अपडेट करेगी।