बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई
देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज MCX पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 93386.08 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 7644.56 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 85740.86 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18845 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 738.47 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 4689.05 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 77082 रुपये पर खूलकर, 77318 रुपये के दिन के उच्च और 76904 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 77136 रुपये के पिछले बंद के सामने 161 रुपये या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 77297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 151 रुपये या 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 62200 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर पहुंचा। जबकि गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 20 रुपये या 0.26 फीसदी की तेजी के संग 7720 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 76500 रुपये पर खूलकर, 76787 रुपये के दिन के उच्च और 76350 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 168 रुपये या 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 76760 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 91013 रुपये पर खूलकर, 91415 रुपये के दिन के उच्च और 90750 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 91001 रुपये के पिछले बंद के सामने 274 रुपये या 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 91275 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 274 रुपये या 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 91313 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 279 रुपये या 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 91330 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
मेटल वर्ग में 1034.43 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 1.65 रुपये या 0.2 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 813.05 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 60 पैसे या 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 287 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 1.4 रुपये या 0.57 फीसदी गिरकर 243.25 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि सीसा दिसंबर वायदा बिना बदलाव के 179.35 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1949.45 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स कू्रड ऑयल दिसंबर वायदा 6017 रुपये पर खूलकर, 6030 रुपये के दिन के उच्च और 5980 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 60 रुपये या 0.99 फीसदी औंधकर 5982 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 55 रुपये या 0.91 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 5980 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 276 रुपये पर खूलकर, 276 रुपये के दिन के उच्च और 267.4 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 279.2 रुपये के पिछले बंद के सामने 10.1 रुपये या 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ 269.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 9.9 रुपये या 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 269.3 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा 930.1 रुपये पर खूलकर, 2.8 रुपये या 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 931.6 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। कॉटन केंडी जनवरी वायदा 160 रुपये या 0.29 फीसदी घटकर 54600 रुपये प्रति केंडी हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2974.54 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 1714.51 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 604.80 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 165.57 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 25.03 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 239.03 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा कू्रड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 700.25 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1249.19 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 4.82 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 5.02 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 14593 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 37390 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 7842 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 105238 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 29028 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 46661 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 162067 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 15591 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 23350 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18750 पॉइंट पर खूलकर, 18849 के उच्च और 18750 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 26 पॉइंट बढक़र 18845 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में कू्रड ऑयल दिसंबर 6000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 41.3 रुपये की गिरावट के साथ 19.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 270 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 6.7 रुपये की गिरावट के साथ 10.9 रुपये हुआ। सोना दिसंबर 78000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 102 रुपये की बढ़त के साथ 659.5 रुपये हुआ।
Sona वायदा में 161 रुपये और Chandi वायदा में 274 रुपये का सुधार: Crude Oil वायदा 60 रुपये नरम
86