Monday, January 13, 2025 |
Home » Commodity वायदाओं में 13117.03 करोड़ और Commodity Option में 102480.21 करोड़ रुपये का Turnover

Commodity वायदाओं में 13117.03 करोड़ और Commodity Option में 102480.21 करोड़ रुपये का Turnover

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई
देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज MCX पर Commodity  वायदा, Option और Index फ्यूचर्स में 115599.7 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 13117.03 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 102480.21 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स दिसंबर वायदा 18942 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1143.37 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 8974.45 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 78086 रुपये पर खूलकर, 78118 रुपये के दिन के उच्च और 77311 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 77969 रुपये के पिछले बंद के सामने 624 रुपये या 0.8 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 77345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 324 रुपये या 0.52 फीसदी लुढक़कर 62204 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर पहुंचा। जबकि गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 31 रुपये या 0.4 फीसदी गिरकर 7703 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 77517 रुपये पर खूलकर, 77520 रुपये के दिन के उच्च और 76728 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 620 रुपये या 0.8 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 76780 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 92201 रुपये पर खूलकर, 92338 रुपये के दिन के उच्च और 91376 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 92633 रुपये के पिछले बंद के सामने 958 रुपये या 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 91675 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 936 रुपये या 1.01 फीसदी लुढक़कर 91680 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 918 रुपये या 0.99 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 91685 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। मेटल वर्ग में 1549.94 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 3.55 रुपये या 0.43 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 819.1 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 2.05 रुपये या 0.71 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 289.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 65 पैसे या 0.27 फीसदी चढक़र 244.5 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 35 पैसे या 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 179.25 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2631.26 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स कू्रड ऑयल दिसंबर वायदा 5947 रुपये पर खूलकर, 6014 रुपये के दिन के उच्च और 5940 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 21 रुपये या 0.35 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5999 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 21 रुपये या 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 5997 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 297.7 रुपये पर खूलकर, 297.7 रुपये के दिन के उच्च और 290.3 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 299.6 रुपये के पिछले बंद के सामने 7.5 रुपये या 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 292.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 7.1 रुपये या 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 292.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा 921 रुपये पर खूलकर, 3.2 रुपये या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 932 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। कॉटन केंडी जनवरी वायदा 110 रुपये या 0.2 फीसदी घटकर 54750 रुपये प्रति केंडी हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 4667.88 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 4306.57 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 849.51 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 140.17 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 13.05 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 547.21 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा कू्रड ऑयल और कू्रड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 638.74 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1992.51 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 3.74 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 4.79 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15065 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 37691 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 7284 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 100966 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 26126 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 42536 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 145182 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 13813 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 23846 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 19063 पॉइंट पर खूलकर, 19063 के उच्च और 18903 के नीचले स्तर को छूकर, 98 पॉइंट घटकर 18942 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल दिसंबर 6000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 12.8 रुपये की बढ़त के साथ 61.6 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 4.25 रुपये की गिरावट के साथ 11.2 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 78000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 326.5 रुपये की गिरावट के साथ 657.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी फरवरी 100000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 176 रुपये की गिरावट के साथ 1564.5 रुपये हुआ। तांबा दिसंबर 830 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.39 रुपये की गिरावट के साथ 4.18 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 88 पैसे के सुधार के साथ 3.5 रुपये हुआ। पुट ऑप्शंस में कू्रड ऑयल दिसंबर 5900 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 2.9 रुपये की गिरावट के साथ 26.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.95 रुपये की बढ़त के साथ 13.85 रुपये हुआ।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH