राजस्थान के १४वें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन है। ऐसे में सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा आपके समक्ष है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने अपने पहले वर्ष में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तीकरण और महंगाई से राहत जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। साथ ही सरकार ने एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लाखों लोगों को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के क्षेत्र में कार्य किया है। राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग की बेटियों के लिए लाडो सुरक्षा योजना-202४-25 की शुरुआत की है। जिसमें बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे 200000 रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसी तरह सरकार की तरफ से समय-समय पर बालिकाओं और महिलाओं के लिए नई योजनाएं शुरू की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लाकर सभी आमजन को राहत दी है। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनहित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ सके। हाल ही में सम्पन्न हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-२०२४ से राजस्थान में निवेश की एक नई लहर चली है। सरकार के एक वर्ष १७ दिसम्बर, २०२४ को पूरे होने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुबारा राजस्थान आगमन पर सरकार की ओर से भव्य उत्सव का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में कई योजनाओं का उद्घाटन भी इस दौरान किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दादिया गांव में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का शिलान्यास किया जाएगा। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों को सिंचाई और पेयजल आपूर्ति के लिए लाभान्वित करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार आगामी योजनाओं के साथ और भी राहत प्रदान करने के लिए अग्रसर है। अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के बाद राजस्थानवासियों को और कौन-सी नई सौगातें देंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन पर बिजनेस रेमेडीज टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं।
भजनलाल सरकार के बढ़ते कदम
71