Sunday, December 14, 2025 |
Home » Market Outlook: सर्विसेज PMI, Infra Output Data और Global आर्थिक आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: सर्विसेज PMI, Infra Output Data और Global आर्थिक आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज / Mumbai (IANS)। भारतीय शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। दूसरी तिमाही के नतीजे, सर्विसेज PMI, Infrastructure Output Data और Bihar विधानसभा चुनावों में NDA की बंपर जीत से बाजार की चाल प्रभावित होगी। यह जानकारी Sunday को Market के जानकारों की ओर से दी गई। दूसरी तरफ Global स्तर पर America से आने वाले आर्थिक आंकड़े जैसे Fed Minutes आदि का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर होगा।

Religare Broking के Ajit Mishra ने कहा, “इसके अतिरिक्त अगले हफ्ते AI-linked शेयरों में जारी अस्थिरता पर भी नजर रखनी होगी, क्योंकि इसमें व्यापक स्तर पर Market धारणा को प्रभावित करने की क्षमता है।”

बीते हफ्ते Nifty और Sensex का प्रदर्शन मजबूत रहा। Nifty 1.64 प्रतिशत या 417.75 अंक बढ़कर 25,910.05 और Sensex 1.62 प्रतिशत या 1,346.50 अंक बढ़कर 84,562.78 पर बंद हुआ। इस दौरान Midcap और Smallcap का प्रदर्शन भी शानदार रहा। Nifty Midcap 100 Index 896.05 अंक या 1.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,739.20 और Nifty Smallcap 100 Index 176.55 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,252.50 पर था।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह Global और Domestic स्तर पर मजबूत संकेत होना था। इसमें American Shutdown का समाप्त होना और India में Wholesale एवं Domestic महंगाई का घटना शामिल है। GST की दरों में कटौती के कारण Retail महंगाई दर October में कम होकर 0.25 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं, Wholesale महंगाई दर October में कम होकर -1.21 प्रतिशत हो गई है।

बीते हफ्ते Nifty India Defence Index 4.14 प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर था। Nifty IT 3.37 प्रतिशत, Nifty Pharma 2.94 प्रतिशत, Nifty Energy 1.32 प्रतिशत, Nifty Infra 2.40 प्रतिशत, Nifty Services 1.54 प्रतिशत, Nifty Healthcare 1.49 प्रतिशत और Nifty Commodities 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

JM Financial Institutional Security की Report के मुताबिक, Bihar विधानसभा चुनाव में NDA की बंपर जीत शेयर बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है और इस पर Market सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही इससे Centre की NDA Government की स्थिरता में इजाफा होगा, जो कि Economy के लिए अच्छा है।



You may also like

Leave a Comment