Home » शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का Market Cap 1.62 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, Airtel टॉप पर रहा

शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का Market Cap 1.62 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, Airtel टॉप पर रहा

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई/आईएएनएसदेश की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के Market Cap में बीते हफ्ते 1,62,288.06 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसमें सबसे अधिक फायदा देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को हुआ है। 16 जून से लेकर 20 जून तक के कारोबारी सत्र में भारती एयरटेल के अतिरिक्त, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इन्फोसिस के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है। हालांकि, इस दौरान TCS, LIC, Bajaj Finance और Hindustan Unilever के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 54,055.96 करोड़ रुपए बढक़र 11,04,469.29 करोड़ रुपए हो गया।

HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 38,503.91 करोड़ रुपए बढक़र 15,07,281.79 करोड़ रुपए हो गया, जबकि इन्फोसिस का मार्केट कैप 8,433.06 करोड़ रुपए बढक़र 6,73,751.09 करोड़ रुपए हो गया। ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 8,012.13 करोड़ रुपए बढक़र 10,18,387.76 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केटकैप 3,212.86 करोड़ रुपए बढक़र 7,10,399.75 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, Bajaj Finance का बाजार मूल्यांकन 17,876.42 करोड़ रुपए घटकर 5,62,175.67 करोड़ रुपए रह गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 4,613.06 करोड़ रुपए घटकर 12,42,577.89 करोड़ रुपए और Hindustan Unileverका एमकैप 3,336.42 करोड़ रुपए घटकर 5,41,557.29 करोड़ रुपए रह गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन 1,106.88 करोड़ रुपए घटकर 5,92,272.78 करोड़ रुपए रह गया। अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। ईरान-इजरायल युद्ध की दिशा, कच्चे तेल की कीमत और एफआईआई के रुख से ही शेयर बाजार की चल तय होगी। अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद ईरान-इजरायल युद्ध में यूएस का प्रवेश हो गया है। ऐसे में अगर यह संघर्ष को आगे बढ़ता है और शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

 



You may also like

Leave a Comment