बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Manipal University जयपुर राजस्थान में एकमात्र संस्थान है, जिसे Smart India हैकाथॉन (एसआईएच) के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी के लिए नोडल केंद्र के रूप में चुना गया है।
राज्य में आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के मुकाबले Manipal University जयपुर को चुनने के लिए हम शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई का आभार व्यक्त करते हैं। यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की रजिस्ट्रार, डॉ. नीतू भटनागर ने कही। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय हार्डवेयर-आधारित हैकाथॉन में 156 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें 100 पुरुष और 56 महिला छात्र शामिल हैं, साथ ही भारत भर के विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों से 35 मेंटर्स भी शामिल होंगे। प्रतिभागी तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को एसआईएच के प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए उन्हें भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन के लिए सरकार द्वारा हमें 21.74 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। वहीं, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के मीडिया एडवाइजर, पुनीत शर्मा ने बताया कि एसआईएच 2024 का विषय विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों द्वारा प्रदान की गई 68 हार्डवेयर ‘प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स’ के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस का निर्माण करने पर केंद्रित है। इनमें से, संचार मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से पांच महत्वपूर्ण ‘प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स’ पर काम करने के लिए 26 टीमों को चुना गया है। ये टीमें पांच दिवसीय फाइनल के दौरान प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस प्रतियोगिता में चयनित मुख्य 3 टीमों में: ‘टेक नॉर्मीज’, ‘विद्याधार’ और ‘विद्युत’ शामिल है। गौरतलब है कि मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर प्रतिभागियों, मेंटर्स, जज, एआईसीटीई सदस्यों और विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पूरी तरह तैयार है। यह आयोजन एक समृद्ध अनुभव होगा, जो उद्योग विशेषज्ञों, सरकारी एजेंसियों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा, साथ ही प्रतिभागियों को आज हमारे सामने आने वाली कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
Smart India हैकाथॉन (एसआईएच) 2024 के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करेगा Manipal University
64