बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। श्री महावीर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय कार्यों के लिए सत्र 2023-24 के लिये राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। इस प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष गुप्ता ने प्राप्त किया। उन्होंने कहा NSS इकाई ने यह साबित कर दिया है कि युवा शक्ति यदि सही दिशा में कार्य करे तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी, मानद मंत्री सुनील बक्शी और कोषाध्यक्ष महेश काला ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस इकाई द्वारा प्राप्त राज्य पुरस्कार हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों की समाज सेवा के प्रति निष्ठा, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है।

