Tuesday, December 3, 2024 |
Home » रबर व टॉयर रिसाइक्लिंग क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है ‘लीड रिक्लेम एंड रबर प्रोडक्ट्स लि.’

रबर व टॉयर रिसाइक्लिंग क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है ‘लीड रिक्लेम एंड रबर प्रोडक्ट्स लि.’

कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 5520 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 11520 मीट्रिक टन करने के लिए गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मिला कंसेंट टू एस्टेब्लिश ईपीआर नियमों का मिलेगा कंपनी को फायदा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। अहमदाबाद आधारित ‘लीड रिक्लेम एंड रबर प्रोडक्ट्स लि.’ पुराने टायर व अन्य रबर उत्पादों को रिसाइक्लिंग करके रिक्लेम्ड रबर, क्रम्ब रबर पाउडर और रबर ग्रेनूअल्स निर्माण करती है। कंपनी निरंतर रूप से अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। हाल ही में कंपनी को गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से वार्षिक उत्पादन क्षमता 5520 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 11520 मीट्रिक टन करने के लिए कंसेंट टू एस्टेब्लिश मिला है। आज के लेख में कंपनी की कारोबारी गतिविधियां, भावी योजना, इंडस्ट्री डायनेमिक्स, सरकारी नीतियां, प्रवर्तक अनुभव जैसे विषयों पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रहे हैं।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां
कंपनी वर्तमान में पुराने टायर व अन्य रबर उत्पादों को रिसाइक्लिंग करके रिक्लेम्ड रबर, क्रम्ब रबर पाउडर और रबर ग्रेनूअल्स निर्माण करती है। कंपनी के पास 5.5 बीघा जमीन का स्वामित्व है। कंपनी की निर्माण इकाई सरली रोड गांव, पिथाई तालुका, कथलाल, खेड़ा में स्थित है। यह इकाई 5520 मीट्रिक टन की कुल स्थापित क्षमता के साथ लगभग 7790 वर्ग मीटर के कुल भूमि क्षेत्र में फैली हुई है। कंपनी अपनी कुल निर्माण क्षमता का 75 फीसदी इस्तेमाल कर रही है। कंपनी को अपनी कुल आय का करीब 70 फीसदी निर्यात से हासिल हो रहा है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ग्रेड, मोटाई, चौड़ाई और विभिन्न ग्रेड के पूरे टायर रीक्लेम रबर, ब्यूटाइल रिक्लेम रबर, पॉलिकोट और प्राकृतिक रीक्लेम्ड रबर शामिल है। कंपनी ऑटोमोटिव टॉयर मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर, ओईएम डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स, टियर-1 कंपनियों को लीड रिक्लेम और रबर प्रोडक्ट्स मुहैया करवा रही है। कंपनी के उत्पाद फुटवियर, एंटी वाईब्रेशन, केबल ईनर, साउंड डेंपनर, फर्नीचर व मोल्ड आइटम्स, पैकिंग एंड पैकेजिंग, वॉटर प्रूफिंग शीट्स, ऑटो टॉयर बनाने में काम आते हैं। कंपनी की तीसरी पीढ़ी इस कारोबार में हैं और कंपनी स्वयं की भूमि पर निर्माण कार्य कर रही है। कंपनी में पास भविष्य में निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए प्रर्याप्त जगह है।

कंपनी का कारोबारी विस्तार
कंपनी 1.20 करोड़ रुपए के निवेश से 250 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया है। इससे कंपनी की कुल आवश्यक बिजली की 42 फीसदी बिजली की पूर्ति हो रही है। इससे कंपनी की लागत में कमी आई है। वहीं नए प्लांट से कंपनी प्रति वर्ष 341 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सक्षम हो गई है। गत वर्ष कंपनी ने रिक्लेम रबर ब्यूटल शीट निर्माण क्षमता विस्तार के लिए नई मशीनरी स्थापित की है। कंपनी ने पुराने/प्रयुक्त रबर टायर स्क्रैप, नॉनरेडियल/रीडायल टायर स्क्रैप (मल्टीपल कट्स/प्रेस बेलेड/श्रेडेड) के आयात की दृष्टि से पर्यावरण व वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक के पास 5000 मीट्रिक टन रबर टायर स्क्रैप के आयात के लिए, गैर-रीडायल/ रीडायल टायर स्क्रैप (एकाधिक कट/प्रेस बेलेड/कटा हुआ) के लिए आवेदन किया था। कंपनी ने निर्माण इकाई सरली रोड गांव, पिथाई, तालुका कथलाल, खेड़ा में वार्षिक उत्पादन क्षमता 5520 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 11520 मीट्रिक टन करने के लिए गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से कंसेंट टू एस्टेब्लिश मिला है। कंपनी के अधिकारियों ने 18 सितंबर, 2024 को शंघाई न्यू इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में ‘रबर प्रौद्योगिकी पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी’ का दौरा किया है। कंपनी को देश के बाहर की कंपनियों से ब्यूटाइल रिक्लेम रबर के लिए 26.68 लाख रुपए के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

इंडस्ट्री डायनेमिक्स
ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की वर्ष दर वर्ष बढ़ती ग्रोथ और बढ़ती बिक्री के देश की टायर एवं टायर रिसाइकल इंडस्ट्री 10 गुना बढऩे की संभावना है। ऑल इंडिया रबर एंड टायर रिसाइक्लिंग एसोसिएशन के निदेशक विशेष अग्रवाल के अनुसार, घरेलू ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री का आकार लगातार बढऩे और समान अवधि में टायर रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री में वेल्यू एडिशन के चलते अगले 5 से 10 वर्षों में टायर इंडस्ट्री के वर्तमान 35 बिलियन रुपए से बढक़र 350 बिलियन रुपए होने की संभावना है। एनजीटी को दायर एक मुकदमे में बताया गया है कि देश में हर वर्ष वर्तमान में 275000 टायर ही रिसाइकिल के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि रिसाइकल टायर इंडस्ट्री सेक्टर में अच्छी कारोबारी संभावनाएं मौजूद हं,ै जिसका ‘लीड रिक्लेम एंड रबर प्रोडक्ट्स लि.’ को फायदा मिलेगा।
सरकारी नीतियां
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वेस्ट टायर के लिए ईपीआर नियम लागू किया है। वित्त वर्ष 2024-25 से टायर निर्माता व आयातकों को पिछले वर्ष का शत-प्रतिशत वेस्ट टायर काम में लेना होगा। इससे कंपनी को बड़ी मात्रा में कारोबार हासिल होगा।

प्रवर्तक अनुभव
कंपनी प्रवर्तक 64 वर्षीय बलदेव भाई पटेल कंपनी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में बीकॉम की डिग्री हासिल की है। उन्हें टॉयर इंडस्ट्री में कार्य करने का 10 वर्षों का और सॉल्ट इंडस्ट्री में कार्य करने का 25 वर्षों का अनुभव है।

 

 

कंपनी प्रवर्तक 40 वर्षीय जयेश कुमार पटेल कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में यूनाईटेड किंगडम लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कम्यूटिंग से डिप्लोमा ईन बिजनेस मैनेजमेंट विषय में प्रोफेशनल ग्रेजूएशन की डिग्री हासिल की है। उन्हें टॉयर इंडस्ट्री में कार्य करने का 12 वर्षों का अनुभव है।

 

कंपनी प्रवर्तक 54 वर्षीय कल्पेश पटेल कंपनी के पूर्ण कालिक निदेशक हैं। उन्होंने बोम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में बेचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने फाईनेंशियल मार्केट में 10 वर्षों तक कार्य किया है। वर्ष 2014 से वें कंपनी के साथ निदेशक के तौर पर जुडें हुए हैं।

 

 

कंपनी प्रवर्तक 35 वर्षीया साधना पटेल ने कडी सर्व विश्वविद्यालय से इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी विषय में मास्टर ऑफ साईंस की डिग्री हासिल की है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 7.06 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 22.74 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2022 में 10.36 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 47.87 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 8.95 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 82.74 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 14.77 करोड़ रुपए का राजस्व और 37 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

निवेशकों को मिला रिटर्न

कंपनी द्वारा फरवरी,2023 में 10 रुपये फेसवेल्यू के 1950000 शेयर 25 रुपये प्रति शेयर के भाव से जारी कर 4.88 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। कंपनी ने 121.65 रुपए का उच्य स्तर छुआ है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
नोट: कंपनी के शेयर में निवेश करने से पूर्व निवेशक पंजीकृत निवेश सलाहकारों की
सलाह लेंवे, यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH