Thursday, September 11, 2025 |
Home » ज्योतिषाचार्य हेमंत को मिला इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड

ज्योतिषाचार्य हेमंत को मिला इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जयपुर के जाने-माने ज्योतिषाचार्य, सेलिब्रिटी एस्ट्रो, हेमंत को हाल ही में आयोजित इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड्स 2025 में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एस्ट्रो हेमंत और एस्ट्रो, वैशाली ने वक्ता के तौर पर मंच साझा किया और ज्योतिष को आधुनिक जीवन में सहायक बनाने पर अपने विचार रखे। एस्ट्रो हेमंत को यह सम्मान उनकी सटीक ज्योतिषीय सेवाओं, शोध कार्यों और लोगों को सही दिशा देने वाले योगदान के लिए दिया गया। खासकर युवाओं और समाज की जानी-मानी हस्तियों को जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन देने में उनके काम को सराहा गया। सम्मान पाकर एस्ट्रो हेमंत ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए गर्व का विषय है। ज्योतिष केवल भविष्य बताने का साधन नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला विज्ञान है। उनकी इस उपलब्धि से जयपुर और पूरे राजस्थान का नाम रोशन हुआ है।



You may also like

Leave a Comment