Home » ‘Indo SMC Limited’ का आईपीओ खुलेगा आज

‘Indo SMC Limited’ का आईपीओ खुलेगा आज

निवेशक 16 जनवरी 2026 तक कर सकेंगें कंपनी के आईपीओ में आवेदन

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/जयपुर। गुजरात के Ahmedabad आधारित Indo SMC Limited इलेक्ट्रिकल, industrial और infrastructural अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न प्रकार के products की design और निर्माण करने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा कंपनी के संयंत्र और machinery की खरीद हेतु capital expenditure के लिए वित्तपोषण करने, कंपनी की working capital आवश्यकताओं और सामान्य corporate उद्देश्यों की पूर्ति हेतु BSE SME platform पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 16 जनवरी 2026 को बंद होगा।

कारोबारी गतिविधियां: Indo SMC Limited इलेक्ट्रिकल, industrial और infrastructural अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न प्रकार के products की design और निर्माण करने वाली कंपनी है। कंपनी ऊर्जा meters के लिए enclosure boxes, high tension current transformer (“HTCT”), high tension potential transformer (“HTPT”), low tension current transformer (“LTCT”), LT/HT distribution boxes और panels, fiberglass reinforced plastic (“FRP”) grating, junction boxes, feeder pillars और अन्य power distribution और circuit protection switchgear का design और निर्माण करती है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 7.30 करोड़ रुपए का कुल revenue और 0.46 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 28.06 करोड़ रुपए का कुल revenue और 3 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 138.78 करोड़ रुपए का कुल revenue और 15.44 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2026 में 30 सितम्बर 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 112.62 करोड़ रुपए का revenue और 11.46 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2026 की इस अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ margin 10.17 प्रतिशत रहा।

IPO के संबंध में जानकारी: Indo SMC Limited का IPO BSE SME platform पर आज खुलकर 16 जनवरी 2026 को बंद होगा। कंपनी द्वारा book built issue प्रणाली से 10 रुपए face value के 61,71,000 shares 141 से 149 रुपए प्रति share के भाव पर जारी कर 92 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का market lot size 1000 shares का है और retail निवेशकों को 2 lot के लिए आवेदन करना होगा। IPO का market maker Giriraj Stock Broking Private Limited और Nikunj Stock Brokers Limited द्वारा संभाला जा रहा है। IPO का प्रबंधन प्रमुख lead manager कंपनी GYR Advisors Private Limited द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment