Friday, February 14, 2025 |
Home » चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में भारत का कोयला आयात २ प्रतिशत बढक़र 18.20 करोड़ टन रहा

चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में भारत का कोयला आयात २ प्रतिशत बढक़र 18.20 करोड़ टन रहा

by Business Remedies
0 comments
business, business news, business remedies, business remedies newspaper, business news rajasthan, jaipur, rajasthan news, rajasthan , rajasthan business news, industry news , financial newspaper, financial publication, business publication, leading financial newspaper in rajasthan, leading financial newspaper in delhi, financial publication in rajasthan, financial publication in delhi, business publication in rajasthan, business publication in delhi, business publication in delhi ncr, business newspaper in rajasthan, business newspaper in delhi, business newspaper in delhi ncr

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। भारत का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह (अप्रैल-नवंबर) के दौरान दो प्रतिशत बढक़र 18.20 करोड़ टन से अधिक रहा है। बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमजंक्शन सर्विसेज’ लिमिटेड द्वारा संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में देश ने 17.81 करोड़ टन कोयले का आयात किया था। हालांकि, नवंबर महीने में देश का कोयला आयात घटकर 1.95 करोड़ टन रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 2.23 करोड़ टन था। एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘कोयला आयात की मात्रा में गिरावट आई है, जो बाजार उम्मीदों के अनुरूप है। घरेलू बाजार में पर्याप्त उपलब्धता ने स्पॉन्ज आयरन और स्टील जैसे उपभोक्ता क्षेत्रों से आयात मांग को कम कर दिया है। इसके अलावा, बिजली संयंत्रों में संतोषजनक स्टॉक की स्थिति के कारण भी आयात की मांग कम हुई है।’’ उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में यह रुख जारी रहने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि सरकार कोयले का उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने पर जोर दे दी है। मौजूदा आयात नीति के अनुसार, उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से खुद आसानी से कोयले का आयात कर सकते हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH