बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (IANS)। Mid – Market segment की करीब 96 प्रतिशत भारतीय कंपनियां (250 से 1,500 कर्मचारी) generative AI को प्राथमिकता दे रही हैं, जबकि बाकी दुनिया में यह आंकड़ा 91 प्रतिशत है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। 2024 में Indian mid-market companies द्वारा generative AI को अपनाने की वजह संस्था को Cyber Threats के खिलाफ तैयार होना और बिजनेस के संचालन को अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाना है। एसएपी इंडिया की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में संस्थाएं अपने बिजनेस में बदलाव लाने के लिए दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले अधिक प्राथमिकता दे रही हैं। India Subcontinent में SAP के Managing Director and Chairman Manish Prasad ने कहा कि India’s Mid Market Business देश की economy की रीढ़ है। उन्होंने आगे कहा, “AI इन कंपनियों के लिए गेम-चेंजर होने वाला है। इससे इन कंपनियों को काम करने के लिए Insights and the Digital Economy में आगे बढऩे में मदद करेगा।”
Survey में भाग लेने वाली Mid-market companies में 67 प्रतिशत ने AI को प्राथमिकता देने की वजह साइबर हमले, 65 प्रतिशत ने operation को environmentally sustainable बनाना, 55 प्रतिशत ने Privacy and Security, 52 प्रतिशत ने निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना माना है