Wednesday, October 16, 2024 |
Home » Global Cyber ​​Security Index 2024 में भारत को मिला टियर 1 देशों में स्थान

Global Cyber ​​Security Index 2024 में भारत को मिला टियर 1 देशों में स्थान

by Business Remedies
0 comments
global cyber security

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत को Global Cyber ​​Security Index (जीसीआई) में टियर 1 देशों में जगह मिली है। International Telecommunication Union (ITU) द्वारा इसे जारी किया जाता है। ‘GCI 2024’ ने इस बार पांच टियर एनालिसिस का उपयोग की है। इसमें विभिन्न देशों द्वारा cyber security में की गई प्रगति को ट्रैक किया जाता है। इस रिपोर्ट में सबसे उच्च श्रेणी टियर 1 में 46 देशों को जगह दी गई है। इन देशों को “रोल मॉडलिंग” नाम दिया गया है, जिन्होंने साइबर सुरक्षा के सभी अहम पहलुओं पर मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है। Global Cyber ​​Security Index 2024 में बताया गया कि भारत ने कानूनी, तकनीकी, क्षमता विस्तार और कॉरपोरेशन जैसे उपायों में अच्छा प्रदर्शन किया है। संस्थागत उपाय में और विकास की संभावना है। ITU के Telecom Development Bureau को Director Cosmas Luckyson Jawajawa ने कहा कि ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी इंडेक्स 2024 में शामिल देशों ने cyber security के जरूरी एरिया जैसे कानूनी, तकनीकी, क्षमता विस्तार और कॉरपोरेशन फ्रेमवर्क में काफी अच्छा काम किया है। इससे हादसों का response देने की क्षमता में विस्तार हुआ है। जवाजावा ने आगे कहा कि ITU के Cyber ​​Security Projects और program देशों की cyber threats को मैनेज करने में मदद कर रहे हैं। रिपोर्ट में बड़े खतरों के बारे में भी बताया गया है, जिसमें सरकारी सेवाओं और अन्य सेक्टर को टारगेट करने वाले Ransomware Attack, कोर इंडस्ट्रीज को प्रभावित करने वाले साइबर हमले, लोगों की निजता पर होने वाले साइबर हमले आदि शामिल हैं। आईटीयू जनरल सेक्रेटरी डोरेन बोगडान-मार्टिन ने कहा कि आज के Digital World में विश्वास बनाना सबसे अहम है। Global Cyber ​​Security Index में हुई बढ़त दिखाती है कि हमें लगातार cyber हमलों का कुशल तरीके से प्रबंधन करने पर ध्यान देना चाहिए। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कानूनी उपाय cyber security में सबसे अहम पिलर है। दुनिया के 177 देशों में personal data की सुरक्षा, डेटा चोरी होने आदि को लेकर कोई न कोई नियम बना हुआ है या फिर इसे बनाने का process शुरू हो चुका है



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH