Thursday, November 7, 2024 |
Home » Indian Bank और TATA Motors गठजोड़: वाणिज्यिक वाहनों के फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

Indian Bank और TATA Motors गठजोड़: वाणिज्यिक वाहनों के फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

by Business Remedies
0 comments

मुंबई, 17 अक्टूबर, 2024:सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक, इंडियन बैंकनेटाटा मोटर्सके साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। टाटा मोटर्स, जो भारत में सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी है, इस साझेदारी के जरिए देशभर में अपने ग्राहकों और अधिकृत डीलर्स को आकर्षक फाइनेंसिंग समाधान उपलब्ध कराएगी। इंडियन बैंक इस पहल के तहत प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और आसान लोन प्रक्रिया के साथ कस्टमाइज्ड फाइनेंसिंग पैकेज प्रदान करेगा।इस समझौते के तहत टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों, जिनमेंएलएनजी (लिक्विफाइड नेचुरल गैस)औरइलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनभी शामिल हैं, के लिए फाइनेंसिंग समाधान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स और इंडियन बैंक मिलकर डीलर फाइनेंसिंग को भी मजबूत करेंगे, जिससे डीलर्स को अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।

 

इस अवसर परइंडियन बैंकके कार्यकारी निदेशकश्री आशुतोष चौधरीने कहा, “हम टाटा मोटर्स के डीलर्स और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए खास फाइनेंशियल समाधान पेश करने के लिए इस एमओयू पर हस्ताक्षर कर बेहद खुश हैं। हमारे फाइनेंस पैकेज ग्राहकों और डीलर्स को उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेंगे और उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाएंगे। हमें उम्मीद है कि टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी उनके ग्राहकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

 

टाटा मोटर्समें ट्रक्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेडश्री राजेश कौलने इस पहल पर कहा, “हमेंइंडियन बैंकके साथ एमओयू साइन करके बहुत खुशी हो रही है। इस साझेदारी से हमारे ग्राहकों के लिए फाइनेंसिंग आसान होगी। बेहतर लोन विकल्प और सरल प्रक्रिया के जरिए हम अपने डीलर नेटवर्क के लिए एक मजबूत वित्तीय प्रणाली तैयार करना चाहते हैं, ताकि उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिले।”

 

टाटा मोटर्सके पास वाणिज्यिक वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें 1 टन से कम वजन वाले वाहनों से लेकर 55 टन तक के कार्गो व्हीकल्सऔर 10-सीटर से लेकर 51-सीटर तक के यात्री वाहनशामिल हैं। ये मजबूत वाहन कंपनी की ‘संपूर्ण सेवा 2.0’ पहल के तहत कई मूल्यवर्धित सेवाओं के साथ आते हैं, जो वाहन के पूरे जीवनचक्र की देखभाल करती हैं।टाटा मोटर्स का ‘फ्लीट एज’ कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्मवाहनों के बेड़े का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करता है। इससे ऑपरेटर वाहनों के अपटाइम को बढ़ा सकते हैं और रखरखाव की कुल लागत को कम कर सकते हैं। साथ ही, भारत के सबसे बड़े सर्विस नेटवर्कसे 24×7 सहायता उपलब्ध होती है, जिससे टाटा मोटर्स लगातार परिवहन के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है।

 

इंडियन बैंककी स्थापना 15 अगस्त, 1907 को हुई थी और यह भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। 30 जून, 2024 तक बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी 73.84% है। यह पहला सरकारी बैंक था, जिसने 1989 में मद्रास (अब चेन्नई) में एटीएम लगाया।बैंक की 5846 शाखाएंहैं, जिनमें 3 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्सभी शामिल हैं। इन शाखाओं में 1983 ग्रामीण, 1531 अर्द्ध-शहरी, 1173 शहरी, और 1159 मेट्रो शहरोंमें स्थित हैं। बैंक कीविदेशों में 3 शाखाएंऔर 1 इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट (IBU) भी है।इंडियन बैंकअपने डिजिटल परिवर्तन के तहतप्रोजेक्ट ‘वेव’ के जरिए ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना रहा है और सेवाओं को और सुविधाजनक बना रहा है।वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक ने डिजिटल चैनलों से 36,678 करोड़ रुपयेका लेन-देन किया, और बैंक कीमोबाइल बैंकिंग और क्रेडिट कार्डसेवाओं में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।बैंकसप्लाई चेन फाइनेंसके तहत डीलरों और वेंडरों की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपूर्ण वित्तीय समाधान उपलब्ध कराता है। हाल के समय में, इस प्रोडक्ट ने तेजी से प्रगति की है औरऑटोमोबाइलसहित कई प्रमुख सेक्टर्स की कंपनियों को अपने साथ जोड़ा है।
[9:59 PM, 10/17/2024] Raj BR NP:



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH