बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर), को राजस्थान एनर्जी एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में दो प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस समारोह में आईएनए सोलर को ‘सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑफ द ईयर’ अवार्ड और कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता को ‘पब्लिक सेक्टर सोलर लीडरशिप अवार्ड’ प्रदान किया गया।
इस सम्मान पर चेयरमैन मनीष गुप्ता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवार्ड हमारी पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। मैं फस्र्ट व्यू टीम का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे प्रयासों को पहचाना।
उन्होंने बताया कि इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड ने 2017 से देश के ग्रीन एनर्जी लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपना योगदान दिया है। राजस्थान की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना कर, आईएनए सोलर ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और ‘मेक इन इंडिया’ नीति के तहत ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज, आईएनए सोलर भारत की शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माताओं में शामिल है।
आईएनए सोलर के पैनल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों (IEC, ALMM, और BIS) द्वारा प्रमाणित हैं। कंपनी ने देश की कई प्रमुख सौर परियोजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, कुसुम ्रA/B/C, बीएसएनएल, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, आदि में भागीदारी कर ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को बढ़ावा दिया है।
