Wednesday, January 7, 2026 |
Home » HUDCO ने तीसरी तिमाही में 46 हजार करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए

HUDCO ने तीसरी तिमाही में 46 हजार करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के Housing and Urban Development Corporation (HUDCO) ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 46,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण मंजूर किए हैं। HUDCO ने एक regulatory disclosure में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के April–December period में 1,39,151.92 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं।

तीसरी तिमाही में इसने 46,167.32 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए। HUDCO ने इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 41,346.70 करोड़ रुपये (provisional, subject to audit) के ऋण बांटे हैं। तीसरी तिमाही में ऋण 15,508.25 करोड़ रुपये का था। कंपनी residential और urban infrastructure projects का financing करती है।



You may also like

Leave a Comment