Friday, January 9, 2026 |
Home » Hindustan Zinc shares में भारी गिरावट, stock छह महीने के निचले स्तर पर

Hindustan Zinc shares में भारी गिरावट, stock छह महीने के निचले स्तर पर

by Business Remedies
0 comments
Hindustan Zinc shares falling amid silver price correction

मुंबई, 

गुरुवार को Hindustan Zinc shares पर भारी selling pressure देखने को मिला, जहां यह stock NSE पर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर Rs 588.35 पर बंद हुआ। यह गिरावट पिछले छह महीनों में एक दिन की सबसे तेज गिरावट मानी जा रही है, जिसने investors sentiment को कमजोर किया। इस तेज गिरावट का मुख्य कारण silver prices में अचानक correction रहा, जिसने पूरे metal sector में नकारात्मक माहौल बना दिया। पिछले वर्ष strong rally के बाद अब silver में आई कमजोरी ने investors को cautious बना दिया है।

Nifty Metal index भी red zone में

यह sell-off केवल एक stock तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे metal pack में गिरावट दर्ज की गई। Nifty Metal index लगभग 3.5 प्रतिशत फिसल गया, जिसमें Hindustan Zinc अपने peers के मुकाबले सबसे बड़ा laggard बनकर उभरा। Hindustan Zinc stock ने दिन की शुरुआत Rs 623 के lower opening के साथ की और पूरे trading session में गिरावट जारी रही। इस दौरान यह 18 जून के बाद के अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया। गुरुवार की गिरावट के साथ, Hindustan Zinc shares ने केवल दो trading sessions में लगभग 8.5 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया है। इस गिरावट ने company के early 2026 gains को भी पूरी तरह wipe out कर दिया है। मौजूदा महीने में अब तक stock लगभग 3.4 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

Earnings पर silver की बड़ी भूमिका

Company के लिए silver prices में कमजोरी एक बड़ा concern बनी हुई है, क्योंकि earnings में silver की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। FY26 की पहली छमाही में Hindustan Zinc की earnings before interest and taxes में silver का योगदान लगभग 41 प्रतिशत रहा, जबकि FY23 में यह आंकड़ा करीब 28 प्रतिशत था। ऐसे में silver prices में किसी भी sustained fall का सीधा असर company की operating performance पर पड़ सकता है।

Global और domestic factors से बढ़ी चिंता

Silver prices, जिन्होंने 2025 में Hindustan Zinc shares को लगभग 38 प्रतिशत की rally दिलाई थी, हाल के sessions में profit booking के कारण तेजी से ठंडी पड़ी हैं। इसके अलावा investors, आने वाले US economic data को लेकर भी सतर्क बने हुए हैं, क्योंकि यह US Federal Reserve के interest rate outlook को प्रभावित कर सकता है। Domestic market की बात करें तो MCX पर March delivery वाले silver futures गुरुवार को Rs 10,000 प्रति kilogram और गिरकर intra-day low Rs 240,605 पर आ गए। इससे पहले वाले session में silver में 3.17 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिससे दो दिनों में कुल गिरावट Rs 18,000 प्रति kilogram से अधिक हो चुकी है।



You may also like

Leave a Comment