जयपुर। अहमदाबाद आधारित देश की प्रमुख सोलर कंपनी Ganesh Green Bharat Limited ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी को बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के तहत कार्यरत पैनलीकरण के लिए निष्पादन एजेंसी के तौर पर कार्य करने वाली एक सरकारी एजेंसी बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (बीआरईडीए) से बिहार राज्य में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ के तहत के लिए बिहार राज्य में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ के तहत चिन्हित मौजूदा 4917 स्ट्रीट लाइट विद्युत पोल पर स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) सहित व्यापक रखरखाव अनुबंध (5 साल के लिए सीएमसी) के साथ परीक्षण, कमीशनिंग,डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना के लिए 149,968,500 (चौदह करोड़ निन्यानबे लाख अड़सठ हजार पांच सौ रुपये मात्र) का ऑर्डर मिला है,जिसमें सभी शुल्क और कर शामिल हैं।
कंपनी को अहमदाबाद, गुजरात में मैटग्रो रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 15.03 मेगावाट क्षमता के आरएस के मोनोक्रिस्टलाइन नॉन डीसीआर मॉड्यूल सोलर पीवी मॉड्यूल के लिए 25,26,18,912/- (पच्चीस करोड़ छब्बीस लाख अठारह हजार नौ सौ बारह रुपये मात्र) रुपए का ऑर्डर मिला है,जिसमें सभी शुल्क और कर शामिल हैं। अब चालू परियोजनाओं के लिए कंपनी की कुल ऑर्डर बुक लगभग 394.26 करोड़ रुपए हो गई है।
यह करती है कंपनी: अप्रैल 2016 में स्थापित, Ganesh Green Bharat Limited एक सोलर पीवी माड्यूल निर्माता कंपनी है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टिंग सर्विस, वाटर सप्लाई सर्विस और सोलर एलाइड सर्विस प्रदान करती है। कंपनी विभिन्न सरकारी निकायों को सौर एवं विद्युत वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (एसआईटीसी) सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी को सोलर पैनल निर्माता और इस क्षेत्र में ईपीसी सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी के रूप पहचान मिली है।
कंपनी ने सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परियोजनाएं पूरी की हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने मुख्यमंत्री निश्चय गुणवत्ता प्रभावित योजना और हर घर जल (जल जीवन मिशन) जैसी जल आपूर्ति परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव में कदम रखा है।