Saturday, December 13, 2025 |
Home » FPI ने November में अब तक भारतीय शेयर बाजार से 12,569 करोड़ रुपये निकाले

FPI ने November में अब तक भारतीय शेयर बाजार से 12,569 करोड़ रुपये निकाले

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। October में थोड़े विराम के बाद Foreign Portfolio Investors (एफपीआई) ने बिकवाली फिर शुरू कर दी है। कमजोर वैश्विक संकेतों और जोखिम-रहित धारणा के बीच November में अब तक एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से 12,569 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। Depository के आंकड़ों के अनुसार, October में एफपीआई ने शेयरों में 14,610 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था, जो लगातार कई महीनों की निकासी के बाद आया था। September में एफपीआई ने 23,885 करोड़ रुपये, August में 34,990 करोड़ रुपये और July में 17,700 करोड़ रुपये की निकासी की थी। Geojit Financial Services के मुख्य निवेश रणनीतिकार V K Vijayakumar ने कहा कि November के अब तक हर कारोबारी दिन जारी रही बिकवाली की नई प्रवृत्ति ने इस साल अन्य प्रमुख बाजारों की तुलना में भारत के खराब प्रदर्शन में योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि 2025 में एफपीआई गतिविधियों की एक प्रमुख विशेषता निवेश प्रवाह में विविधता रही है, जहां Hedge Funds भारत में बिकवाली कर रहे हैं, जबकि America, China, South Korea और Taiwan जैसे AI-संचालित तेजी के लाभार्थी माने जाने वाले बाजारों में लिवाली कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘भारत को वर्तमान में AI-आधारित कमजोर प्रदर्शन करने वाला देश माना जा रहा है, और यही धारणा एफपीआई की रणनीति को आकार दे रही है।’’ हालांकि, Vijayakumar ने आगे कहा कि AI-संबंधित मूल्यांकन अब बढ़ा हुआ है, और वैश्विक प्रौद्योगिकी शेयरों में संभावित बुलबुले का जोखिम भारत में निरंतर बिकवाली को सीमित कर सकता है।

Angel One के वरिष्ठ बुनियादी विश्लेषक VakarJaved Khan ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा कि Asia और अन्य प्रमुख बाजारों में प्रौद्योगिकी शेयरों में वैश्विक बिकवाली के बीच November के पहले सप्ताह में एफपीआई ने 12,569 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर बेचे। भारतीय कंपनियों के वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं, खासकर मध्यम आकार के खंड में। लेकिन वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण विदेशी निवेशक निकट भविष्य में जोखिम भरी संपत्तियों के प्रति सतर्क रह सकते हैं। इस तरह 2025 में अब तक, एफपीआई ने 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। इस बीच, समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या Bond बाजार में सामान्य सीमा के तहत 1,758 करोड़ रुपये निकाले, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान Voluntary Retention Route के माध्यम से 1,416 करोड़ रुपये का निवेश किया है।



You may also like

Leave a Comment