Wednesday, October 16, 2024 |
Home » आज खुलेगा ‘Bulkcorp International Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Bulkcorp International Limited’ का IPO

निवेशक 1 अगस्त 2024 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। अहमदाबाद आधारित ‘Bulkcorp International Limited’ फूड-ग्रेड फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर बैग का उत्पादन और वितरण करने वाली प्रमुख कंपनी है कंपनी द्वारा पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 1 अगस्त को बंद होगा।

यह करती है कंपनी: 2009 में स्थापित, Bulkcorp International Limited फूड-ग्रेड फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (एफआईबीसी) बैग का उत्पादन और वितरण करती है। कंपनी विभिन्न प्रकार के अनुकूलन योग्य पैकेजिंग समाधान प्रदान करती है, जैसे एफआईबीसी बैग (जंबो बैग) और कंटेनर लाइनर्स की आठ विविधताओं वाले उत्पाद। अहमदाबाद के चांगोदर में कंपनी की विनिर्माण इकाई पैकिंग और पैकेजिंग सामग्री के लिए बीआरसी वैश्विक मानक को पूरा करती है और ग्रेड ए प्रमाणन प्राप्त कर चुकी है। कंपनी आईएसओ 9001:2015, आईएसओ 14001:2015 और आईएसओ 45001:2018 के साथ-साथ बीआरसी प्रमाणन से प्रमाणित है। कंपनी के उत्पाद कृषि, रसायन, निर्माण, खाद्य, फार्मास्यूटिकल्स और खनन जैसे उद्योगों को आपूर्ति किए जाते हैं।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 31.76 करोड़ रुपए एवं 63.53 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ,वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 49.19 करोड़ रुपए एवं 1.72 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 38.95 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 46.50 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 3.55 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 7.88 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल असेट्स 32.36 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 9.34 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 3.80 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 6.34 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज नेटवर्थ से कम है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘Bulkcorp International Limited’ का IPO NSE emerge Platform पर आज खुलकर 1 अगस्त को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 19,78,800 शेयर 100 रुपए से 105 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 20.78 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH