नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार की प्रमुख कंपनी, Ather Energy ने अपने 450एक्स और 450एपेक्स स्कूटर्स के लिए विशेष फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स में एथर 450एक्स और 450एपेक्स स्कूटर्स पर एक्सटेंडेड बैटरी वॉरंटी, फ्री एथर ग्रिड चार्जिंग, कैश डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर शामिल हैं। साथ ही 25,000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं।
एथर 450एक्स मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को प्रो पैक एक्सेसरी के साथ 15,000 रुपये के एश्योर्ड बेनेफिट्स मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं; 8 साल की एक्सटेंडेड बैटरी वॉरंटी (ईबीडब्लू) बिल्कुल निशुल्क, 1 साल तक 5000 रुपये मूल्य तक की एथर ग्रिड चार्जिंग निशुल्क और 5,000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट।
इन बेनेफिट्स के अलावा, ग्राहकों को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और ईएमआई विनिमयों पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इस प्रकार ग्राहकों को कुल 25,000 रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे।
450 एपेक्स 450 सीरीज़ का नया स्कूटर है, जिसकी खासियत इसकी परफॉर्मेंस है। इन त्योहारों पर एथर अपने एपेक्स मॉडल पर भी 450एक्स के बराबर 25,000 रुपये के बेनेफिट्स दे रहा है।
Ather के 450 सीरीज़ के स्कूटर परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और विश्वसनीयता पेश करते हैं। 450 एक्स का 2.9 किलोवॉटघंटा बैटरी मॉडल 111 किलोमीटर और 3.7 किलोवॉटघंटा बैटरी मॉडल 150 किलोमीटर की आईडीसी रेंज प्रदान करता है। इनकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा है। 450 एपेक्स 157 किलोमीटर की आईडीसी रेंज के साथ 100 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इन स्कूटर्स में ऑटोहोल्ड, फॉलसेफ, और गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन के साथ 17.7 सेमी (7’’) टीएफटी टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन राईडर की कनेक्टिविटी बढ़ाते हैं। टो एंड थेफ्ट नोटिफिकेशन और फाईंड माई स्कूटर से राईडिंग का सुगम अनुभव सुनिश्चित होता है। 450 एपेक्स में एक मैजिक ट्विस्ट फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप एक ही थ्रॉटल से स्कूटर की गति बढ़ा भी सकते हैं और कम भी कर सकते हैं।
एथर एनर्जी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है, ताकि इसके राइडर्स को सुगम और आनंददायक अनुभव प्राप्त हो। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग नेटवर्क में इस समय देश में 2152 फास्ट चार्जिंग पॉइंट हैं, जिन्हें एथर ग्रिड कहते हैं। कंपनी के पास वर्तमान में देश में 230 एक्सपीरियंस सेंटर हैं, जहाँ एथर के ग्राहक एथर स्कूटर की टेस्ट राइड लेकर उन्हें खरीद सकते हैं। एथर के दो मैनुफैक्चरिंग प्लांट होसुर, तमिलनाडु में हैं, जिनमें से एक में बैटरी बनाई जाती है और दूसरी सुविधा में वाहन की असेंबलिंग होती है। इसके अलावा एक महाराष्ट्र के बिडकिन, छत्रपति संभाजी नगर में एक आगामी तीसरा मैनुफैक्चरिंग प्लांट है।