बैंगलुरू : Ather Energy ने अपने ग्राहकों के लिए एथर केयर सर्विस प्लान शुरू किए हैं। एथर केयर प्लान के अंतर्गत निशुल्क मेंटेनेंस के साथ पार्ट बदले जाने पर छूट एवं अनेक वैल्यू-एडेड सेवाएं जैसे एक्सप्रेस केयर और पॉलिशिंग प्रदान की जाएंगी, जिससे ग्राहकों को सुविधा और बचत का लाभ मिलेगा।
कई सारे ग्राहकों का प्रारंभिक 3 साल की वॉरंटी का समय पूरा होने वाला है, इसलिए एथर ऐसे प्लान लेकर आया है, जिससे मेंटेनेंस के खर्च की अस्पष्टता दूर हो सकेगी। एथर केयर ने तीन केयर प्लान पेश किए हैं, जिनमें एथर केयर, एथर केयर प्लस और एथर केयर मैक्स शामिल हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। ये सभी Ather care plan 1 साल या 10,000 किलोमीटर में से जो भी पहले पूरा हो, तब तक लागू रहेंगे। ये प्लान एथर मालिकों को विस्तृत मेंटेनेंस की सुविधा प्रदान करेंगे।
Ather care में 2 निशुल्क मेंटेनेंस, साल में एक बार पार्ट बदले जाने पर 10% की छूट, और साल में एक बार पार्ट बदले जाने पर लेबर में 10% की छूट शामिल है। एथर केयर प्लान में 2 निशुल्क मेंटेनेंस, 1 निशुल्क पॉलिशिंग, 1 मुफ्त वॉश, साल में दो बार पार्ट बदले जाने पर 10% की छूट, और साल में दो बार पार्ट बदले जाने पर लेबर में 15% की छूट शामिल है। Ather Care Max एक विस्तृत प्लान है जिसमें 2 निशुल्क मेंटेनेंस, 2 बार फ्री ब्रेक पैड रिप्लेसमेंट, 2 मुफ्त वॉश, 2 फ्री एक्सप्रेस केयर सर्विस, 2 फ्री पॉलिशिंग, फ्री बेल्ट लुब्रिकेशन, साल में दो बार पार्ट बदले जाने पर 10% की छूट, और साल में दो बार पार्ट बदले जाने पर लेबर में 15% की छूट शामिल है।
ग्राहक ये प्लान एथर के 210 अधिकृत सर्विस सेंटर्स या 230 एक्सपीरियंस सेंटर्स से खरीद सकते हैं। वो जिस डीलरशिप्स से प्लान खरीदते हैं, उसी से अपने एथर केयर बेनेफिट्स रिडीम कर सकते हैं। इन प्लान का मूल्य 1130 रुपये से 2400 रुपये के बीच है और ग्राहकों को अपने प्लान और शहर के आधार पर 5900 रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं। एथर ने एथर केयर प्लान पेश करके इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों की एक बड़ी चिंता का समाधान किया है, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मेंटेनेंस की उच्च लागत की धारणा को लेकर होती है।
