Monday, January 13, 2025 |
Home » दो दिवसीय जयपुर फैशन एक्सपो-2025 का आगाज आज से

दो दिवसीय जयपुर फैशन एक्सपो-2025 का आगाज आज से

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। सीतापुरा के चन्दन वन में दो दिवसीय 10 व 11 जनवरी को जयपुर गारमेंट क्लब की ओर से जयपुर फैशन एक्सपो-2025 का उद्घाटन होगा। मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया कि इस गारमेंट प्रदर्शनी में ब्लैक एंड वाइट थीम और पेस्टल कलर चार्ट के साथ गोटा पत्ती और सिक्वेंस स्ट्रिप प्रिंट, व्राइबेंट् कलर, बगरू प्रिंट, सांगानेरी प्रिंट से बने परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे।

जयपुर फैशन एक्सपो-2025 के टाइटल स्पॉन्सर बी.टी.डब्ल्यू और फूड स्पॉन्सर बी.डी.एस. रियलिटी दुबई, स्टार स्पॉन्सर जुनीपर होंगे।
इस प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण समर और वेडिंग सीजन के लिए तैयार किए गए परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे।

फैशन के मिश्रण के माध्यम से एथनिक और फ्यूजन वियर श्रेणी के तहत डिजाइनर अनारकली, कुर्तियों, प्लाजो सूट सेट, इण्डो वेस्ट्रन लहंगा, कुर्तिज ब्लाउज सेट आदि डिस्प्ले किए जाएंगे। इस प्रदर्शनी में देश-भर के गारमेंट एजेंट्स भी शामिल होंगे। जयपुर के अनुभवी गारमेंट मैन्युफैक्चर्स अपनी गारमेंट स्टॉल के माध्यम से अपना कलेक्शन शो केस करके बायर्स से ऑर्डर लेंगे। कोर कमेटी के सदस्य शंकर जोशी ने बताया कि प्रदर्शनी में नेपाल, यूएसए, लंदन सहित बंगलौर, हैदराबाद, मुंबई, सिलीगुड़ी, चेन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, दिल्ली,पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, रायपुर, कोटा, भीलवाड़ा, इन्दौर,आसाम, कोलकाता आदि जगहों से होलसेलर बायर्स इन सभी मैन्युफैक्चर्स स्टाल वालों को ऑर्डर देंगे। यह प्रदर्शनी मैन्युफैक्चर्स टू होलसेलर के लिए रखी गई है।

प्रदर्शनी के माध्यम से जयपुर के सीतापुरा और मानसरोवर से मैन्युफैक्चर्स को काफी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

गारमेंट एक्सपो-2025 में जयपुर ही नहीं ऑल ओवर इंडिया के गारमेंट एजेंट अपने बायर्स के साथ सभी मैन्युफैक्चर्स को ऑर्डर दिलवाएंगे। प्रदर्शनी में कॉटन, रेयोन, शिफॉन, जोरजट,सिल्क से बने कुर्तिज, स्कर्ट, प्लाजो सेट, अनारकली, जम्प सूट्स इण्डियन एंड वेस्ट्रन परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे। जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष केशव शुक्ला और सचिव अशोक गुप्ता, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन ने जयपुर के टॉप 60 मैन्युफैक्चर्स को यह प्लेटफार्म दिया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH