Monday, January 13, 2025 |
Home » Anil Agarwal Foundation द्वारा राजस्थान के राजसमंद में 31 नए Nand Ghar का उद्घाटन

Anil Agarwal Foundation द्वारा राजस्थान के राजसमंद में 31 नए Nand Ghar का उद्घाटन

by Business Remedies
0 comments

राजसमंद, दिसंबर, 2024: राजस्थान के आँगनवाड़ी इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, नाथद्वारा के विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद की सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने आज राजसमंद के रेलमगरा और खमनोर क्षेत्रों में 31 नंद घरों का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन मदारा नंद घर में हुआ, जिसमें हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड (एचजेडएल) की टीम के साथ नंद घर की टीम और स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित थे।
ये 31 नए नंद घर ग्रामीण समुदायों में पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और महिला सशक्तिकरण की आवश्यकताओं को पूरा करके बड़े बदलाव लाने में योगदान देंगे। यह उपलब्धि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) द्वारा अगले दो वर्षों में राजस्थान में 25,000 नंद घरों को उन्नत बनाने के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिससे स्थायी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। सिर्फ 2024 में ही, राजस्थान के छह जिलों में 550 से अधिक नंद घर स्थापित किए गए हैं, जिससे 15 जिलों में केंद्रों की संख्या लगभग 3,500 हो गई है।
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल, नंद घर के तहत अब तक 15 राज्यों में 6,600 से अधिक आँगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाया जा चुका है, जिससे 2,60,000 बच्चों और 1,90,000 महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। ये केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं, जैसे- ई-लर्निंग टूल्स, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवाओं से लैस हैं, जो ग्रामीण विकास को पुनः परिभाषित कर रहे हैं और साथ ही पूरे भारत में स्थायी परिवर्तन को बढ़ावा दे रहे हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH