Saturday, January 18, 2025 |
Home » अदम्य इच्छाशक्तिको बयां करती Film Baby John और मशहूर ब्रांड Dr. Ortho के बीच करार हुआ

अदम्य इच्छाशक्तिको बयां करती Film Baby John और मशहूर ब्रांड Dr. Ortho के बीच करार हुआ

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/चंडीगढ़।
Film Baby John, वरुण धवन अभिनीत एक एक्शन थ्रिलर है, जो कलीस द्वारा निर्देशित है। जिसमें डीसीपी सत्य वर्मा का संघर्ष दिखाया गया है। सत्य, कुख्यात राजनेता बाब्बर शेर के खिलाफ लड़ते हुए उसके बेटे को मार डालते हैं, जिसके बाद बाब्बर शेर उनके परिवार को तबाह कर देता है। यह फिल्म सत्य के संघर्ष और उनके परिवार की रक्षा के लिए की गई मेहनत को दर्शाती है।

वरुण धवन ने सत्य वर्मा की भूमिका निभाई है, और बेबी जॉन एक प्रेरणादायक संदेश देती है कि जब परिवार की रक्षा की भावना मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। वहीं, फिल्म बेबी जॉन की कामयाबी की शुभकामनाएं देते हुए एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर डा. संजीव जुनेजा ने कहा कि जहां परिवार और आत्म-सम्मान की रक्षा की भावना मजबूत हो, वहां कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। इसी सोच को दर्शाते
हुए उन्होंने अपने ब्रांड आयुर्वेदिक Dr. Ortho स्ट्रांग तेल को इस फिल्म से को-ब्रांडिंग के लिए चुना। कोब्रांडिंग के दौरान वरुन धवन कहते हैं कि जीत लडऩे से ही मिलती है जैसे आपका डा. ऑर्थो स्ट्रांग ऑयल, जो लड़ता है जोड़ों के हर दर्द से, यह अंदर तक समाकर पुराने से पुराने जोड़ों के दर्द को हराता है। इस दौरान दिविसा हर्बल कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट डा. ऑर्थो स्ट्रांग तेल लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा हैं उन्होंने बताया कि आज भारतवर्ष में लगभग हर घर में डॉ. ऑर्थो का कोई न कोई प्रोडक्ट अवष्य मौजूद है, जोकि उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि डॉ. ऑर्थो स्ट्रांग तेल जोड़ों के दर्द की सबसे प्रसिद्ध औषधि है। इतना ही नहीं अब, डा. ऑर्थो आयुर्वेदिक स्ट्रांग तेल के साथ-साथ कैप्सूल, आइंटमेंट, बाम, स्प्रे, प्रीमियम क्वालिटी के नी कैप, बैक स्पोर्ट, पोष्चर कोरक्टर, एंकल बाइंडर, प्रीमियम सर्वाइकल पिल्लो आदि भी बाजार में उपलब्ध है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH