Saturday, March 22, 2025 |
Home » अमेजन डॉट इन के साथ राजस्थान मना रहा है त्योहारी सीजन का जश्न, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में आई डबल डिजिट ग्रोथ

अमेजन डॉट इन के साथ राजस्थान मना रहा है त्योहारी सीजन का जश्न, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में आई डबल डिजिट ग्रोथ

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। अमेजन डॉट इन को त्योहारी सीजन के दौरान जयपुर और राजस्थान में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। विशेष रूप से, स्मार्टफोन सेगमेंट में दोहरे अंकों में मजबूत वृद्धि हुई है, नए स्मार्टफोन खरीदारों में 60त्न की वृद्धि हुई है, जिससे जयपुर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक बन गया है। संगीत के सबसे बड़े बाजारों में से एक के रूप में, जयपुर में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में भी साल-दर-साल 25त्न की वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप और टैबलेट में साल-दर-साल 25त्न की वृद्धि देखी गई, जबकि बड़े स्क्रीन वाले टीवी में साल-दर-साल 50त्न से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। राजस्थान के ग्राहकों ने खासतौर पर 20,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद किया है, जबकि जयपुर के ग्राहकों ने 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की रेंज वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन की ओर रुख किया है। यह रुझान इस क्षेत्र में ग्राहकों की बदलती पसंद को बताता है। यहां ग्राहकों की पसंद की बात की जाए तो रियलमी, सैमसंग, वनप्लस और एप्पल सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड हैं, वहीं राजस्थान में सबसे पसंदीदा टीवी ब्रांड की बात करें तो इसमेंसैमसंग, सोनी, शाओमी, वीयू और एलजी शामिल हैं। इसके अलावा, डाइकिन, सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक लार्ज अप्लायंसेस क्षेत्र की सबसे पसंदीदा कंपनियों में शामिल हैं। वहीं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो इस कैटेगरी में बोट, जेब्रोनिक्स, नॉइज, फायर-बोल्ट, सैमसंग, लेनोवो और पोर्ट्रोनिक्स जैसे ब्रांड तेजी से उभरे हैं।
इसके अलावा, अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के पहले सात दिनों के दौरान, फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन और साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की मांग में सालाना आधार पर 20त्न की वृद्धि देखने को मिली है। इसके साथ ही 1.7-टन एयर कंडीशनर की मांग में सालाना आधार पर 40त्न से अधिक की जोरदार ग्रोथ देखी गई है। यह उछाल इस त्यौहारी सीजन में प्रीमियम प्रोडक्ट को खरीदने और अपने पुराने इलेक्ट्रॉनिक आइटम को अपग्रेड करने के रुझान को प्रदर्शित करता है। इससे यह भी पता चलता है कि इस शहर में बेहतर लार्ज होम अप्लायंसेस को लेकर ग्राहकों की पसंद भी कितनी तेजी से बदल रही है।
इस अवसर पर अमेजन इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर, रंजीत बाबू ने कहा कि हम पिंक सिटी के अपने ग्राहकों के साथ इस त्योहारी सीजऩ मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह शहर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक है। इस त्योहारी सीजऩ के दौरान राजस्थान के लोगों ने जिस तरह भारत के इस सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की खरीदारी की है, इस रिस्पॉन्स को देखकर हम काफी उत्साहित हैं। स्मार्टफोन, लार्ज अप्लायंसेस, टेलीविजन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल कंप्यूटिंग की मांग जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसे देखते हुए हम अमेजन डॉट इन पर नो-कॉस्ट श्वरूढ्ढ, बैंक छूट, अमेजन पे रिवॉर्ड, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफऱ जैसे सुविधाजनक किफ़ायती विकल्प उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
प्रमुख ब्रांडों के बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट के विशाल संग्रह के साथ, हम अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इस त्योहारी सीजऩ में, अमेजन डॉट इन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 के दौरान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे विशाल संग्रह पेश कर रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि हमारे ग्राहक ठीक वही सामान पा सकें जो उन्हें स्टाइल में जश्न मनाने के लिए चाहिए।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH