Sunday, November 16, 2025 |
Home » Air India और Air Astana ने यात्रियों को अधिक उड़ान विकल्प देने के लिए नए कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किये

Air India और Air Astana ने यात्रियों को अधिक उड़ान विकल्प देने के लिए नए कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किये

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/गुरुग्राम भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन, Air India और कज़ाकिस्तान की प्रमुख विमानन कंपनी, Air Astana  ने यात्रियों को अधिक उड़ान विकल्प प्रदान करने के लिए एक नए कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह कोडशेयर साझेदारी, कज़ाकिस्तान और भारत के बीच ट्रंक मार्गों पर दोनों कंपनियों के बीच गठजो? ब?ाती है, जिसमें अल्माटी और दिल्ली, तथा अल्माटी और मुंबई के बीच परिचालित एयर अस्ताना मार्ग शामिल हैं। इसके साथ, एयर इंडिया, भारत से आने-जाने वाली एयर अस्ताना की उड़ानों पर अपना ‘एआई’ डिज़ाइनर कोड लगाएगी, जिससे उसके ग्राहकों को मध्य एशिया में तेज़ी से बढ़ते पर्यटन और व्यापार केंद्र, अल्माटी तक सुविधाजनक पहुंच मिलेगी। एयर इंडिया के यात्री जो दिल्ली और मुंबई से आगे के स्थानों से अल्माटी जा रहे हैं, वे एक ही टिकट पर आसानी से यात्रा कर सकेंगे और अपने सामान को यात्रा शुरू करने के स्थान से अल्माटी तक चेक-इन कर सकेंगे। एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर अस्ताना के साथ हमारी नई कोडशेयर साझेदारी, कज़ाकिस्तान के साथ हवाई संपर्क और बढ़ाएगी, जो पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला तेज़ी से बढ़ता बाज़ार है। हमारी साझेदारी से छुट्टी के दौरान की जाने वाली यात्रा की मांग तो पूरी होगी ही, इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही मध्य एशिया का एक नया गंतव्य हमारे ग्राहकों को और करीब लाएगा।”
Air Astana समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीटर फोस्टर ने Air India  के साथ कोडशेयर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि हमें एशिया की सबसे पुरानी एयरलाइन के साथ व्यापक कोडशेयर समझौता करने की खुशी है। Air India  असाधारण रूप से सुव्यवस्थित व्यवसाय है, जो दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश और सबसे तेज़ी से बढ़ते यात्रा बाज़ारों में से एक, भारत से और भारत के लिए उड़ानों से जुड़े व्यापक नेटवर्क का परिचालन करता है। कजाकिस्तान से दिल्ली, मुंबई और गोवा के लिए उड़ानें बढ़ाने के मद्देनजर भारत, एयर अस्ताना ग्रुप के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। कोड शेयर से दोनों देशों के बीच व्यवसाय में ते आएगी और पर्यटन के लिए यात्रा के साथ-साथ छात्रों की आवाजाही भी बढ़ेगी। यह नई व्यवस्था एयर इंडिया और Air Astana के बीच मौजूदा इंटरलाइन साझेदारी पर आधारित है, जो 2025 की शुरुआत में लागू हुई थी। इंटरलाइन समझौते के तहत, एयर इंडिया के ग्राहकों के पास पहले से ही अल्माटी के जरिये मध्य एशिया और चीन के कई गंतव्यों के लिए सुविधाजनक संपर्क उपलब्ध हैं, जिनमें अस्ताना (कजाकिस्तान), बिश्केक (किर्गिस्तान), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), दुशांबे (ताजिकिस्तान) और उरुमकी (चीन) शामिल हैं। एयर अस्ताना को एयर इंडिया के घरेलू नेटवर्क में 18 गंतव्यों और दिल्ली और मुंबई के माध्यम से 9 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंच प्राप्त है। कोडशेयर समझौते के मद्देनजर भारत और कजाकिस्तान के बीच यात्रा ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक हो जाएगी और साथ ही एकल बुकिंग एवं चेक-इन प्रक्रिया के जरिये गंतव्यों का व्यापक नेटवर्क खुल जाएगा। कोडशेयर उड़ानों को विनियामक मंजरी मिलते ही एयर इंडिया के बुकिंग चैनलों पर टिकट उपलब्ध होंगे। इन बुकिंग चैनलों में एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और दुनिया भर के ट्रेवल एजेंटों के जरिये बुकिंग शामिल है।

 



You may also like

Leave a Comment