नई दिल्ली। मंत्रियों की समिति ने एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सब्सिडियरी एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. (एआइएटीएसएल) की रणनीतिक बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। समिति ने सब्सिडियरी को बेचने की मंजूरी ऐसे समय में दी है जब सरकार करीब 50,000 करोड़ रुपये कर्ज के बोझ से दबी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया की नॉन कोर असेट को बेचने समेत कई विकल्पों पर विचार कर रही है।
मंत्रियों की समिति यानी आल्टरनेटिव मैकेनिज्म ने एआइएटीएसएल की बिक्री के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित करने के साथ प्राथमिकता सूचना जारी करने के लिए अनुमति दे दी। इस सब्सिडियरी को बेचने से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज उतारने में किया जाएगा। एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुआई में बनाए गए आल्टरनेटिव मैकेनिज्म ने एआइएटीएसएल की सौ फीसद हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी है। एआइएटीएसएल को नव गठित स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) को ट्रांसफर करने के बाद इसकी बिक्री की जाएगी। फर्म-एआईएटीएसएल भारत के अधिकांश हवाई अड्डों में ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदान करती है। इसे फरवरी 2013 में शुरू किया गया था।
