Tuesday, February 11, 2025 |
Home » मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने दिसम्बर तिमाही के वित्तीय परिणाम किये जारी

मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने दिसम्बर तिमाही के वित्तीय परिणाम किये जारी

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज। भीलवाडा के ओस्तवाल समूह की प्रमुख फर्टिलाइजर एवं केमीकल उत्पादक इकाई मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने डीएपी एवं एनपीके फर्टिलाइजर उत्पादन मे अप्रेल 2024 से दिसम्बर 2024 के दौरान वृद्धि करते हुए खाद विक्रय में सर्वोधिक बिक्री का रेकार्ड बनाया है। बाजार मे कम्पनी के उत्पादों की मांग को देखते हुए इकाई की ओर से महाराष्ट्र के धूले में एक हजार टन प्रतिदिन डीएपी एवं एनपीके खाद, तीन सौ टन प्रतिदिन फॉस्फोरिक एसीड एवं 6 सौ टन प्रतिदिन सल्फुरिक एसीड की क्षमता की इकाई स्थापित करने जा रही है। जिसके लिए पर्यावरण स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। गु्रप के चेयरमैन एम के ओस्तवाल ने बताया कि कम्पनी के उत्पादन विक्रय आदि में लगातार अच्छे परिणामों से शेयर मार्केट में भी कम्पनी का मार्केट केप लगभग 2350 करोड का हो गया है, जो कि भीलवाडा से लिस्टेड कम्पनियों में शीर्ष पर है। ओस्तवाल ने बताया कि मध्य भारत दो सौ करोड रुपये के शेयर क्वालिफाइड इन्सिट्शनल प्लेसमेन्ट (QIP) के जरिये जारी करने की योजना है। इस राशि का उपयोग महाराष्ट्र के धूले प्लान्ट के नई विनिर्माण सुविधा एवं वर्तमान इकाई मे विस्तार करने मे किया जाएगा। बांदा (मध्य प्रदेश) में नया फॉस्फोरिक एसिड प्लांट जून-जुलाई 2025 से पहले शुरू हो जाएगा। ओस्तवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर 2024 को समाप्त हुए तिमाही मे कम्पनी की आय 284 करोड़ रु रही, जो कि दिसम्बर 2023 के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा थी। कम्पनी का शुद्ध लाभ 18 करोड़ रु रहा, जो कि गतवर्ष के तीसरे तिमाही के मुकाबले 1277 प्रतिशत अधिक रहा। अप्रेल से दिसम्बर 2024 के 9 माह के आंकडों के अनुसार कम्पनी की आय 762 करोड रु रही, जो कि 2023 के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा थी। कम्पनी का शुद्ध लाभ 43 करोड़ रु रहा, जो कि गतवर्ष के 9 माह के मुकाबले 84 प्रतिशत अधिक रहा। ओस्तवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘यह QIP हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पूंजी प्रवाह के माध्यम से, हम विकास को गति देंगे, अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करेंगे और धुले में नई विनिर्माण सुविधाओं जैसी रणनीतिक परियोजनाओं में निवेश करेंगे।’



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH