बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर। चेन्नई आधारित ‘Afcom Holdings Limited’ हवाई अड्डे से हवाई अड्डे के आधार पर कार्गो परिवहन सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा लीज के आधार पर दो नए विमान लेने के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण करने, कंपनी द्वारा लिए गए सभी या कुछ बकाया उधारों का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान करने, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं का वित्तपोषण करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर ६ अगस्त को बंद होगा।
यह करती है कंपनी : फरवरी 2013 में निगमित, Afcom Holdings Limited हवाई अड्डे से हवाई अड्डे के आधार पर कार्गो परिवहन में शामिल है। कंपनी के भारत, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और ताइवान में जनरल सेल्स एंड सर्विस एजेंट (जीएसएसए) हैं। कंपनी सिंगापुर पर ध्यान केंद्रित करते हुए सिंगापुर, इंडोनेशिया और ब्रुनेई सहित आसियान देशों के लिए कार्गो उड़ानें संचालित करती है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने कुल राजस्व 13.88 करोड़ रुपए एवं 4.20 करोड़ रुपए की है कर पश्चात शुद्ध हानि, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 48.66 करोड़ रुपए एवं 5.14 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 84.90 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 13.58 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में 29 फरवरी 2024 तक कंपनी ने 134.16 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 23.10 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में 29 फरवरी 2024 तक कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 17.28 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में 29 फरवरी 2024 तक कंपनी की कुल असेट्स 129.29 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 100.87 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 82.85 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 15.47 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.15 गुना का है यानी कि कंपनी पर कर्ज भार ना के बराबर है।
IPO के संबंध में जानकारी : ‘Afcom Holdings Limited’ का IPO BSE Emerge Platform पर आज खुलकर 6 अगस्त 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 68,36,400 इक्विटी शेयर जारी कर पूंजी जुटाई जाएगी। IPO का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।