Home » होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जयपुर में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान को बढ़ावा दिया

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जयपुर में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान को बढ़ावा दिया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI)ने जयपुर, राजस्थान में सडक़ सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हुए एक जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस पहल के तहत कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय के 1500 से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को जिम्मेदार सडक़ व्यवहार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
प्रारंभिक सडक़ सुरक्षा शिक्षा पर जोर देते हुए, (HMSI) ने इस पहल को केवल जागरूकता तक सीमित न रखते हुए दीर्घकालिक व्यवहारिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया। प्रारंभिक अवस्था में छात्रों को शिक्षित करने से जिम्मेदार सडक़ उपयोगकर्ताओं को आकार देने में मदद मिलती है, जो अपने आसपास के वातावरण को भी प्रभावित कर सकते हैं। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के साथ जुडक़र, (HMSI) सडक़ सुरक्षा को रोजमर्रा की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बनाने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है।
जयपुर में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षा राइडिंग पाठ, खतरे की भविष्यवाणी प्रशिक्षण, खेल, प्रश्नोत्तरी, हेलमेट जागरूकता और राइडिंग ट्रेनर मॉड्यूल शामिल थे। इन इंटरैक्टिव गतिविधियों ने सडक़ सुरक्षा शिक्षा को न केवल रोचक और व्यावहारिक बनाया बल्कि प्रतिभागियों को सडक़ सुरक्षा दिशानिर्देश सीखने के साथ-साथ सडक़ पर जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में भी मदद की।



You may also like

Leave a Comment