Sunday, December 7, 2025 |
Home » ‘करवा चौथ के रंग… पिया प्रेम के संग’ में रैंप पर बिखरे संस्कृति के रंग

‘करवा चौथ के रंग… पिया प्रेम के संग’ में रैंप पर बिखरे संस्कृति के रंग

शिल्पी फाउंडेशन की ओर से किया गया खास उत्सवी आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। महिलाओं ने रैंप पर संस्कृति के रंग बिखेरते हुए सुहाग की लंबी उम्र की दुआ भी मांगी। हाथों में पूजा की थाली लिए वे रैंप पर चली तो आधुनिकता के साथ परंपरा भी मुस्कुरा उठी। ये अनूठा नजारा था करवा चौथ पर शिल्पी फाउंडेशन की ओर से सीकर रोड स्थित राज सराय होटल में सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम ‘करवा चौथ के रंग… पिया प्रेम के संग…’ का, जिसमें रैंप वॉक खास रही।
आयोजक शिल्पी अग्रवाल और शांति भटनागर ने बताया कि करवा चौथ की पूजा के साथ रैंप वॉक, गरबा महाराज, कपल डांस, गेम्स, फॉक डांस और घूमर जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को आकर्षित किया। वहीं दूसरी ओर सेलिब्रिटी एंकर अंकित खंडेलवाल ने कार्यक्रम के दौरान सनातन के संस्कारों और दिवाली को सेलिब्रेट करने के विभिन्न तरीकों से रूबरू कराया।
टाइटल्स मिले तो खिल उठे चेहरे:लेडीज के लिए कई तरह की एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को विशेष अवार्ड व टाइटल्स दिए तो वे कभी भावुक तो कभी रोमांचित नजर आईं। इस दौरान मिसेज करवा चौथ ग्रेस सरोज अग्रवाल , मिसेज करवा चौथ रॉयल पायल शर्मा,मिसेज करवा चौथ चार्म कविता, मिस्टर एंड मिसेज करवा चौथ एलिगेंस सुरभि चावला और ऋषि चावला, मिस करवा चौथ दीवा प्रिया चंदेल के टाइल्स से लेडीज को मोटिवेट किया गया।



You may also like

Leave a Comment