Saturday, December 13, 2025 |
Home » सामाजिक और परोपकारी कार्यों में बचा हुआ जीवन व्यतीत करने के लिए एएए टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक अंजय अग्रवाल ने पद से दिया इस्तीफा 

सामाजिक और परोपकारी कार्यों में बचा हुआ जीवन व्यतीत करने के लिए एएए टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक अंजय अग्रवाल ने पद से दिया इस्तीफा 

by Business Remedies
0 comments
जयपुर। मुम्बई आधारित कंपनी ‘एएए टेक्नोलॉजिस लि.’ आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष अंजय अग्रवाल ने सामाजिक और परोपकारी कार्यों में बचा हुआ जीवन व्यतीत करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 11 दिसंबर 2025 के ईमेल के माध्यम से अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके अनुसार इसका कारण सामाजिक कार्यों, विशेष रूप से परोपकारी कार्यों की ओर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने पुष्टि की है कि उनके इस्तीफे का कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं है।
  उन्होंने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं था और मैंने अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर गहन विचार करने के बाद इसे लिया है। अपने कार्यकाल के दौरान मुझ पर दिखाए गए विश्वास, समर्थन और अवसरों के लिए मैं आभारी हूं। संगठन का नेतृत्व करना और हमारी समर्पित टीम के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।
 उन्होंने कहा कि मैं कंपनी का प्रबंधन  सुचारू और व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और आवश्यकतानुसार हस्तांतरण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा। कृपया मुझे उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसे मैं कंपनी की संपत्तियां, जिनमें उपयोगकर्ता क्रेडेंशियल भी शामिल हैं, सौंप सकूं।


You may also like

Leave a Comment