Sunday, November 16, 2025 |
Home » आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ‘पेट सफा’ का नया विज्ञापन शूट हुआ पूरा, जल्द होगा लॉन्च

आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ‘पेट सफा’ का नया विज्ञापन शूट हुआ पूरा, जल्द होगा लॉन्च

by Business Remedies
0 comments

लैक्सेटिव कैटेगिरी का अग्रणी ब्रांड है ‘पेट सफा’
जॉनी लीवर व राजपाल यादव कर रहे हैं एंडोर्स

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। दिविसा हर्बल्स प्रा. लि. ने लैक्सेटिव कैटेगिरी के अपने सुप्रसिद्ध ब्रांड ‘पेट सफा’ का नया विज्ञापन शूट किया। जिसके लिए सुप्रसिद्ध एक्टर एवं हास्य अभिनेता जॉनी लीवर और राजपाल यादव को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। शूट के दौरान सभी ने सैट पर खूब मस्ती की, तो वहीं जॉनी लीवर ने हसते हुए कहा कि पेट सफा जिंदगी में बहुत जरूरी है।

फिल्म सिटी, मुंबई में हुए पेट सफा के इस शूट के दौरान पेट सफा ब्रांड के जनक और जाने-माने बिजऩेस टाइकून एवं निवेशक डा. संजीव जुनेजा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि लैक्सेटिव ब्रांड पेट सफा, पहले से ही एक स्थापित और बड़ा ब्रांड है और उनको पूरा यकीन है कि अब जो नया कैंपेन बनाया गया है, वह सभी को बहुत पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि जॉनी लीवर और राजपाल यादव, दोनों के साथ काम करके बहुत मजा आया। दोनों बहुत ही मंझे हुए कलाकार हैं और साथ ही पूरी यूनिट ने भी इस नए कैंपेन को बनाने में बहुत मेहनत की है।

इस अवसर पर पेट सफा के पहले ब्रांड एंबेस्डर स्व. राजू श्रीवास्तव को याद करते करते हुए डा. जुनेजा कुछ भावुक हो गए और उन्होंने उनके साथ बिताए लम्हों को सबके साथ साझा किया। कंपनी के अधिकारी अशमीत खरबंदा का कहना है कि दिविसा हर्बल्स प्रा. लि. ने वर्षों की रिसर्च के बाद ‘पेट सफा’ आयुर्वेदिक ग्रेन्यूल्स एवं कैप्सूल लॉन्च किए थे। जो कि क्वालिटी प्रोडॅक्ट होने के साथ-साथ बाज़ार में उपलब्ध दूसरे ब्रांड्स से सस्ते एवं असरकारी हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी अब लैक्सेटिव कैटेगिरी में विस्तार करते हुए पेट सफा लैक्सेटिव जूस, ग्रीन टी, लिक्विड लैक्सेटिव ड्रॉप्स भी मार्केट में उतार रहे हैं।

उन्होंने आशा व्यक्तकरते हुए कहा कि औषधियों से तैयार यह सभी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स उम्मीदों पर खरा उतरेंगे एवं लोगों को आशान्वित लाभ भी देंगे। उल्लेखनीय है कि कब्ज़ की समस्या अब बच्चों और युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है। कब्ज होने के कारण शारीरिक तकलीफ तो होती ही है, साथ में माईंड भी डिस्टर्ब हो जाता है। कब्ज़ का मतलब होता है बिल्कुल मल त्याग न होना या मल त्याग करने में कठिनाई होना। मल त्याग न होने पर पेट पूरी तरह से खाली न होने का एहसास रहता है, पेट दर्द, पेट फूलना और जी मचलाना जैसी समस्या भी हो सकती है। जिसे ठीक करने में आयुर्वेदिक पेट सफा मदद करता है।



You may also like

Leave a Comment