Sunday, October 13, 2024 |
Home Business Remedies युवाओं में नई चीजें सीखने की ललक विकसित हो: लोकेश बाफना

युवाओं में नई चीजें सीखने की ललक विकसित हो: लोकेश बाफना

by Business Remedies
0 comments
luxofit
lokesh bafna

Lokesh Bafna

व्यवसाय करने की अगर ललक हो तो बहुत कम समय में अपनी फर्म स्थापित कर उसे ऊंचाई के शिखर पर ले जाया जा सकता है। ऐसा कर दिखाया है लक्सोफिट के संस्थापक लोकेश बाफना ने। स्नातक तक शिक्षा लेकर इन्होंने पहले तो व्यवसाय के गुर सीखे, उसके बाद कुछ वर्ष अनुभव के लिए दूसरी फर्म में सेवाएं भी दी। उसके बाद खुद की फर्म वर्ष, 2024 में स्थापित कर अजमेर में सैनिटरी सामान की गुणवत्ता के लिए ग्राहकों की बीच अपनी अलग पहचान कायम की है।

 

 

अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में बताइए।
मैंने वाणिज्य में स्नातक में डिग्री लेकर व्यवसाय की ओर अग्रसर हुआ। शुरू से ही मेरी खुद का व्यवसाय शुरू करने की चाहत थी। इसके लिए मैंने पहले तो व्यवसाय के गुर सीखे। उसके बाद ही मैं व्यवसाय की ओर आगे बढ़ा। आज खुद की फर्म शुरू कर निरंतर आगे कदम बढ़ा रहा हूं।

आपने अपना व्यवसाय कब शुरू किया और आप किस तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं?
मैंने अपना व्यवसाय वर्ष, 2011 में शुरू कर दिया था। हम सभी प्रकार की सैनिटरी वस्तुएं सर्वोत्तम गुणवत्ता के प्रदान करते हैं। मेरा लक्ष्य केवल व्यवसाय करना ही नहीं है, बल्कि ग्राहकों को सर्वोत्तम गुणवत्ता और किफायती कीमतों पर राहत देकर उन्हें राहत प्रदान करना है।

क्या गरीबों को कोई राहत प्रदान की जाती है?
गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहयोग करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। कोविड के समय में भी हमने अपनी पहचान बताए बिना समाज के कई लोगों की मदद की और उन्हें राशन सामग्री व भोजन पैक्ड भी दिए। मैं अपने समाज में सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लेता रहा हूं।

क्या आपको प्रतिस्पर्धा के समय कोई कठिनाई महसूस होती है?
कोई भी व्यवसाय शुरू करने पर कठिनाईयां तो आती हैं, लेकिन इन चुनौतियों का मुकाबला कर आगे बढऩा ही एक व्यवसायी के लिए सही कदम है। मेरे समक्ष भी शुरू में कई चुनौतियां आई, पर इन सबका मुकाबला कर मैं आगे बढ़ता गया। मुझे खुद पर और अपने काम पर भरोसा है।

आने वाले समय में आप अपने व्यवसाय को कहां तक बढ़ाना चाहते हैं?
मेरी चाहत है कि व्यवसाय को दिनों दिन आगे बढ़ाता जाऊं, देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम कर सकूं।

आप किसे अपना आदर्श मानते हैं?
मैं ऐसे व्यक्ति से प्रेरित होता हूं, जो बहुत मेहनती हो, अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हो और साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी संभाले। चाहे वह कोई युवा हो जो काम करता हो और अपने व्यवसाय को बहुत ऊंचे स्तर पर ले जाता हो, मैं भी उससे प्रेरित होता हूं। यहां तक कि कोई बच्चा जो बहुत अच्छा करता हो, मैं भी उससे प्रेरित होता हूं। मैं हमेशा कड़ी मेहनत और ईमानदारी में विश्वास करता हूं।

क्या आप किसी सामाजिक संगठन से जुड़े हैं या आपने कोई सामाजिक कार्य किया है?
मैं कई सामाजिक संगठनों से जुड़ा हुआ हूं। समय-समय पर उसके लिए काम करता रहता हूं।

अगर आपको कोई सम्मान या पुरस्कार मिला है, तो कृपया बताएं?
हां, मुझे समय-समय पर अपने व्यवसाय में ग्राहकों का सम्मान मिलता रहा है।

युवाओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए आप क्या सुझाव देना चाहते हैं?
हमेशा खुद पर ध्यान दें, व्यवसाय में नई चीजें सीखने ललक विकसित हो। खुद पर भरोसा और आत्मविश्वास रखें। इसके अलावा ग्राहक की संतुष्टी के लिए व्यवसायी को मृदुभाषी, विनम्र और मिलनसार होना बहुत आवश्यक है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आपकी क्या अपेक्षाएं हैं?
मेरा तो सरकारों से यही सुझाव है कि वह छोटे व मझौले उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए पहल करे। सरकार ऐसी पॉलिसी बनाए जिससे छोटे और मझौले उद्यमी आगे बढ़ सकें। उन्हें टैक्ससेज व लोन में छूट देकर राहत प्रदान करे।

 

कुंजेश कुमार पतसारिया



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH