बिजऩेस रेमेडीज/ World Health Organization के सिविल सोसाइटी आयोग द्वारा डा. रमेश गांधी को संचार कार्य समूह (CWG) के सदस्य के रूप में चुना है। यह घोषणा रूडोल्फ डैडी द्वारा जिनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ मुख्यालय से जारी एक ईमेल में की गई।
Civil Society Commison World Health Organization . नेटवर्क का ही एक अंग जिसके प्रबंधन हेतु एक संचालन समिति, एक जनरल मीटिंग और विशेष कार्य समूह शामिल होते हैं। जेनेवा स्थित डब्ल्यू.एच.ओ. मुख्यालय ही इसके सचिवालय के रूप में कार्य करता है और आयोग के सभी कार्यों को सुगमता और सहयोग प्रदान करता है। हाल ही में इस कमीशन की वार्षिक आम बैठक-2025 जेनेवा से हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई । इसे डब्ल्यू.एच.ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस और स्वास्थ्य एवं बहुपक्षीय भागीदारी निदेशक गौडेनज़ सिल्वरस्मिथ ने भी संबोधित किया। इसमे विभिन्न देशों से 150 सदस्यों ने भाग लिया।
मीटिंग में भारत से डॉ. रमेश गांधी ने विचार रखे। उन्होंने SGDs. के क्षेत्रीय स्तरों से संसाधन जुटाने की रणनीति विकसित करने के बारे में बात की। उन्होंने विभिन्न देशों की प्रमुख हस्तियों, सिलेब्रिटीज और प्रमुख हितधारकों को उनके देशों की स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी रणनीतिक विकास लक्ष्यों (स्त्रष्ठह्य.) पर योगदान हेतु शामिल करने का सुझाव दिया। इस विश्वस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद, डॉ. गांधी ने बताया कि आयोग के सदस्य के रूप में दुनिया भर के 750 से अधिक संस्थान हैं। इनमे सबसे अधिक सदस्यों वाले शीर्ष 16 देशों में अमेरिका, नाइजीरिया, यूनाइटेड किंगडम, केन्या, भारत, स्विट्जरलैंड, युगांडा, बेल्जियम, पाकिस्तान, नेपाल, कनाडा, ब्राजील, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, चीन व मलेशिया शामिल हैं। सदस्य संख्या के आधार पर इनमें भारत ऊपर से पांचवे स्थान पर आता है। उन्होंने बताया कि संचार कार्य समूह के 3 स्पष्ट उद्देश्य हैं : CSO आयोग के काम की दृश्यता व जागरूकता बढ़ाना।




