Monday, September 29, 2025 |
Home » वंडर सीमेंट लि.में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को सुरक्षा माह के रुप में मनाया

वंडर सीमेंट लि.में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को सुरक्षा माह के रुप में मनाया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि., आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को सुरक्षा माह के रुप में मनाया गया। जिसके तहत दिनांक 01 अप्रेल, 2025 को कम्पनी के सी.सी.आर. प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एण्ड बॉइलर सूरज प्रकाश जांगिड के मुख्य आतिथ्य, कम्पनी के प्रबंध निदेशक किरण पाटील के विशिष्ट आतिथ्य एवं यूनिट हेड नितिन जैन व प्रोजेक्ट एण्ड डवलपमेंट हेड रोहित धवन के आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सुरक्षा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर जांगिड ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को सुरक्षा माह की शुभकामनाएं दी तथा इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा माह की थीम ‘‘विकसित भारत के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण’’ के अनुरुप सभी से अपील करते हुए कहा कि भारत को विकसित देशों की गिनती में लाने के लिये औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों की दिशाओं में ध्यान देते हुए कार्य संपादित करना होगा तभी हम इस थीम को साकार कर पाएंगे।
इस दौरान किरण पाटील ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा माह वंडर सीमेंट लि. में सजगता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर पाटील में मंचासीन वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एण्ड बॉइलर को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम शुन्य दुघर्टना के साथ कारखाना को संचालित करते हुए कार्य संपादित कराएंगे। कर्मचारियों से सुरक्षा के महत्व को जानने और सुरक्षा को जीवन का अहम घटक बनाने व उस पर अमल करते हुए सुरक्षित कर्मचारी बनने के लिये प्रेरित किया। साथ ही कहा कि हम स्वयं और हमारे सहकर्मियों को सुरक्षित रखकर कार्य करावें तथा सुरक्षा को अपने दैनिक व्यवहार का हिस्सा बनाये।



You may also like

Leave a Comment