Tuesday, January 14, 2025 |
Home » Van Heusen ने ईवनिंगवियर का नया Collection ‘VH ईवनिंग’ लॉन्च किया 

Van Heusen ने ईवनिंगवियर का नया Collection ‘VH ईवनिंग’ लॉन्च किया 

by Business Remedies
0 comments

 

 

बिजऩेस रेमेडीज/बेंगलुरु

फॉर्मल और वेडिंग वियर के लिए प्रसिद्ध वैन ह्यूसेन ने अपने नए सब-ब्रांड ‘वीएच ईवनिंग’ के लॉन्च के साथ ईवनिंगवियर की दुनिया में कदम रखा है। Van Heusen Aditya Birla Fashion एंड रिटेल लिमिटेड का एक जाना-माना ब्रांड है। यह नई रेंज खास तौर से शाम को पहनने के लिए डिज़ाइन की गई है और इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए स्टाइलिश और खूबसूरत कैजुअल्स शामिल हैं। वीएच ईवनिंग ने पारंपरिक ऑफिस वियर से हटकर शाम की जरूरतों के लिए एक नया और आधुनिक अंदाज पेश किया है। इसमें नयापन और खूबसूरती दोनों का संयोजन है।

वैन ह्यूसेन ने अपने नए सब-ब्रांड वीएच ईवनिंग के साथ फैशन को एक नया रूप दिया है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो फॉर्मल और कैजुअल के बीच के अंतर को खत्म करना चाहते हैं। यह ब्रांड उन प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने कपड़ों में स्टाइल और आराम दोनों को प्राथमिकता देते हैं। वीएच ईवनिंग उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने काम के बाद की शामों को एक खास अंदाज में जीना चाहते हैं। वैन ह्यूसेन ने हमेशा बेहतरीन कपड़ों की गुणवत्ता और बारीकी पर ध्यान दिया है। इस बार भी, वीएच ईवनिंग के साथ, उन्होंने इसे पूरी तरह से बनाए रखा है। इस कलेक्शन में स्टाइलिश और आकर्षक ड्रेस डिजाइन हैं, जो आपको आत्मविश्वास और अनोखेपन के साथ दूसरों से अलग दिखाने में मदद करेंगे।

इस लॉन्च के बारे में अभय बहुगुणे, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वैन ह्यूसेन ने कहा, कि वैन ह्यूसेन में हम ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं और वीएच ईवनिंग का लॉन्च उसी वादे का सबूत है। हमने महसूस किया कि बाजार में ऐसा ईवनिंगवियर नहीं है, जो व्यक्तित्व को परिष्कृत अंदाज में अभिव्यक्त कर सके। वीएच ईवनिंग न केवल इस जरूरत को पूरा करता है, बल्कि इसे नए स्तर पर लेकर जाता है। यह ब्रांड आधुनिक ग्राहकों की पहचान, आत्मविश्वास और स्टाइल को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है। हमें विश्वास है कि यह सब-ब्रांड उन लोगों को अपनी अलग पहचान बनाने का मौका देगा, जो फैशन और फंक्शन दोनों में बेस्ट चाहते हैं। वीएच ईवनिंग स्टाइल और आराम का ऐसा संयोजन है, जो हर शाम को खास बना देगा। यह न सिर्फ एक फैशन कलेक्शन है, बल्कि यह कला और व्यक्तित्व का जश्न है। इसे पहनकर आप हर मौके पर खास और अलग महसूस करेंगे।

इस कलेक्शन के बारे में  गौरव रहेजा, डिज़ाइन डायरेक्टर, वैन ह्यूसेन का कहना है, ‘बॉर्न ऑफ’ आर्ट कलेक्शन ने अत्याधुनिक डिज़ाइन के साथ सदाबहार कलात्मक बदलावों के मेल से ईवनिंगवियर को एक नये अंदाज में पेश करने की कोशिश की है। वीएच ईवनिंग के साथ हमने एक ऐसी श्रृंखला तैयार की है, जहां हर बारीकी का पूरा ध्यान रखा गया है- रेनेसंस और क्यूबिस्ट आर्ट से प्रेरित बोल्ड, स्टेटमेंट प्रिंट से लेकर सौम्य, खूबसूरत कलात्?मक मोटिफ्स तक, हर पीस ही कलात्मकता और अनूठेपन की कहानी बयां करता है। यह कलेक्शन सिर्फ डिज़ाइन की दुनिया में एक क्रांति नहीं; बल्कि एक ऐलान भी है कि कैसे कला और फैशन मिलकर कपड़ों में मास्टरपीस तैयार कर सकते हैं। वीएच ईवनिंग नए जमाने के प्रोफेशनल्स को एक भडक़ता हुआ लेकिन खूबसूरत अंदाज दिखाने का मौका देता है। ये कलेक्शन उनके हर पल को ही एक कैनवास बना देता है, जिसमें वे अपनी अलग झलक पेश कर पाएं।’’

बॉर्न ऑफ आर्ट कलेक्शन: फैशन और फाइन आर्ट का शानदार फ्यूजऩ : ‘बॉर्न ऑफ आर्ट’ कलेक्शन में कलात्मक अभिव्यक्ति और अनूठेपन का मेल है, जिसमें रेनेसंस, क्यूबिज्म और इम्प्रेशनिज्म जैसे कला अभियानों से प्रेरणा ली गई है। कला की सदाबहार झलक को पेश करते हुए हर पीस को ही बड़ी ही सटीकता से तैयार किया गया है। हर पीस में आगे की सोच रखने वाली डिजाइन के साथ नए जमाने के प्रोफेशनल्स का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH