जयपुर/कासं। राज्य के हथकरघा बुनकरों को जयपुर में बाजार उपलब्ध कराने और जयपुरवासियों को राज्य के बुनकरों द्वारा तैयार हथकरघा उत्पादों से रूबरू कराने के लिए चौमू कोठी, चौमू हाउस को हैण्डलूम हाट के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई और हैण्डलूम डवलपमेेंट कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि परंपरागत हथकरघा उत्पादक बुनकरों को संरक्षण और विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अब प्रत्येक माह के पहले सोमवार को हैण्डलूम हाट का आयोजन किया जाएगा। पहला हैण्डलूम हाट मंगलवार 5 सितंबर को चौमू हाउस स्थित चौमू कोठी में लगाया जाएगा और इसकी शुरुआत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांग्लादेश की फैशन डिजाइनर बीबी रशेल करेगी। इस दौरान आयुक्त उद्योग कुंजीलाल मीणा व जाने माने बुनकर और शिल्पकार भी उपस्थित रहेंगे। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित इस हाट में प्रदेश के जाने-माने व जरूरतमंद बुनकरों, दस्तकारों, ब्लॉक प्रिन्टरों, बंधेज बुनकरों व कारीगरों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए नि:शुल्क स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हैण्डलूम हाट में कोटा डोरिया, जरी, प्रिन्टेड साडिय़ां, लहरिया, मोठड़ी साडियां, सिल्क, चंदेरी, महेश्वरी, ब्लाक प्रिन्टेड साडिय़ां, दुपट्टे, रिब रंगीन, बेडकवर्स, बेडशीट्स, दोहर, खेस, दरियों के साथ ही लेडीज एवं जेन्टस के हथकरघा गारमेंट्स भी प्रदर्शित और बिक्री की जाएगी।
