Monday, October 14, 2024 |
Home News Brief बीकानेर उद्योग संघ ने की प्रदेश में पेट्रोल की वैट दर कम करने की मांग

बीकानेर उद्योग संघ ने की प्रदेश में पेट्रोल की वैट दर कम करने की मांग

by admin@bremedies
0 comments

बीकानेर/निसं। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल एवं हरिकिशन गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर बताया कि जीएसटी लागू होने के मद्देनजर अब सरकार को पेट्रोल पर वैट की दरों को कम करने की जरूरत है। इससे व्यापार एवं उत्पाद की लागत पर असर पड़ रहा है। दूसरे राज्य हरियाणा में 25 फीसदी, उत्तरप्रदेश में 26 फीसदी, महाराष्ट्र में 27 फीसदी पेट्रोल पर वैट है, लेकिन राजस्थान में 30 फीसदी वेट पेट्रोल पर है वैट की इन दरों की भिन्नताएं राजस्थान के लिए कफी असहनीय है। जिसको कम किये जाने की दरकार है, जबकि सरकार द्वारा पेट्रोल के प्रतिदिन दाम तय करने के निर्देशों पश्चातï् भी पेट्रोल की दरें निरंतर बढ़ रही है जो व्यापारी वर्ग सहित आमजन के लिए भी एक भार है और इससे उद्योगों के उत्पादन की लागत में भी काफी वृद्धि हुई है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH