Saturday, December 6, 2025 |
Home » Techno का ‘सिग्नल जीत का’ कैम्पेन Kolkata Knight Riders के साथ उतरा मैदान में

Techno का ‘सिग्नल जीत का’ कैम्पेन Kolkata Knight Riders के साथ उतरा मैदान में

by Business Remedies
0 comments

 

नई दिल्ली, 19 मार्च, 2025: क्रिकेट फैंस, तैयार हो जाइए! जोश और नई टेक्नोलॉजी का दूसरा नाम, यानि इनोवेटिव टेक ब्रांड, Techno अब आईपीएल की धाकड़ टीम Kolkata Knight Riders (KKR) के साथ जुड़ गया है। क्रिकेट और युवाओं के जुनून को सलाम करने के लिए की गई इस धमाकेदार साझेदारी के साथ खेल अब पहले से भी ज्यादा व्यापक और रोमांचक होने वाला है।

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जश्न, जज़्बात और ज़िंदगी का हिस्सा है। टेक्नो हमेशा से ही अपने दमदार और स्टाइलिश स्मार्टफोन्स के ज़रिए फैंस को गेम से जोड़े रखने में आगे रहा है। अब ‘सिग्नल जीत का’ (#SignalJeetKa) के साथ, टेक्नो यह सुनिश्चित करेगा कि हर चौका, हर विकेट और हर सुपर ओवर आपके फोन तक बिना किसी रुकावट के पहुँचे।
टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ, अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “हम Kolkata Knight Riders के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जज़्बात है, जो लाखों लोगों को जोड़ता है। यह भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के टेक्नो के मिशन से पूरी तरह मेल खाता है। ‘सिग्नल जीत का’ (#SignalJeetKa) पहल के ज़रिए हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि फैंस हमेशा जुड़े रहें और रोमांचक मैच का कोई भी पल न चूकें। जिस तरह केकेआर मैदान में अपनी जी जान डाल देता है, ठीक उसी प्रकार हम भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन टेक्नोलॉजी देने के लिए काम करते हैं, जिससे फैंस हम से और खेल के हर पल के साथ जुड़े रहें।”

केकेआर का मूलमंत्र ‘कोरबो लोरबो जीतबो’ (#KorboLorboJeetbo) टेक्नो के ‘स्टॉप एट नथिंग’ सिद्धांत से बखूबी मेल खाता है, जो मेहनत, टीमवर्क और क्रिकेट की धड़कन को दर्शाता है। यह साझेदारी भारत के उन युवाओं से जुड़ने की टेक्नो की प्रतिबद्धता को दिखाती है, जो टेक्नोलॉजी और स्पोर्ट्स के लिए खास जुनून रखते हैं। अपने एडवांस प्रोडक्ट्स और दमदार सिग्नल कनेक्टिविटी के साथ, टेक्नो यह साबित करता है कि वह परफॉर्मेंस, एक्सीलेंस और शानदार कनेक्टिविटी को हर पहलू पर प्राथमिकता देता है।

Knight Riders स्पोर्ट्स के सीएमओ, बिंदा डे ने कहा, “भारत में क्रिकेट के विकास में टेक्नोलॉजी की भूमिका अहम् है। टेक्नो के साथ हमारी साझेदारी इस दिशा में एक बेहतरीन अवसर है। नाइट राइडर्स के रूप में, हमारी कोशिश हमेशा से यही रही है कि हम अपने फैंस को खेल के और करीब लाएँ और एक जबरदस्त अनुभव दें। इस साझेदारी के ज़रिए भी हमारा उद्देश्य यही रहेगा।”



You may also like

Leave a Comment